पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया ने क्यों टेके घुटने, कोहली ने बताई सच्चाई
दुबई (पीटीआई)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच से पहले &ब्लैक लाइव्स मैटर&य आंदोलन के समर्थन में घुटने टेकने का फैसला टीम मैनेजमेंट का था। संयुक्त राज्य अमेरिका में एक श्वेत पुलिस अधिकारी के हाथों अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के साथ शुरू हुए आंदोलन के समर्थन में कोहली एंड टीम ने घुटने टेके। हालांकि इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई। अमूमन यह वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम करती है। मगर टीम इंडिया ने पहली बार ऐसा किया।
&ब्लैक लाइव्स मैटर' मूवमेंट का सपोर्ट
कोहली ने घुटने टेकने वाली बात पर सफाई देते हुए कहा, "हमें मैनेजमेंट की तरफ से ऐसा करने के लिए कहा गया था। पाकिस्तान टीम भी इस बात को लेकर सहमत हुई, हालांकि उन्होंने घुटने नहीं टेके मगर हमने वैसा ही किया।' बता दें इससे पहले शनिवार को वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड मैच में भी ऐसा ही हुआ था। तब विंडीज टीम के साथ-साथ इंग्लिश टीम ने भी मैदान में ही घुटने टेक कर &ब्लैक लाइव्स मैटर' मूवमेंट का सपोर्ट किया।
कब शुरु हुआ था पहली बार
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों ने घुटने तो नहीं टेके मगर उन्होंने दिल से दाहिना हाथ पकड़कर इस आंदोलन का समर्थ्सन किया। दुनिया भर के क्रिकेटरों सहित खिलाड़ी आंदोलन को समर्थन दिखाने के लिए घुटने टेक रहे हैं। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमों ने मैच अधिकारियों के साथ, पिछली गर्मियों में अपनी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दौरान घुटने टेके थे, यह क्रिकेट जगत में पहली बार हुआ था।