विराट ने बताई रोहित के साथ लड़ाई की सच्चाई, कोच बोले- अब पत्नियां भी खेलेंगी क्रिकेट
मुंबई (पीटीआई)। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में रोहित के साथ लड़ाई की खबरों से पर्दा उठा दिया। विराट का कहना है, झूठ परोसने वाले लोगों का खिलाड़ियों की निजी जिंदगियों को लेकर रवैया अपमानजनक है। विंडीज दौरे पर जाने से पहले विराट ने रोहित के साथ अनबन की अफवाहों पर विराम लगा दिया। बता दें वर्ल्डकप सेमीफाइनल में हार के बाद खबर आई थी कि रोहित और विराट एक-दूसरे को देखना तक नहीं चाहते, मगर कोहली ने अब इन खबरों का खंडन कर दिया है।विराट को हुई काफी हैरानी
प्रेस कांफ्रेंस में विराट से जब इस लड़ाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरी राय में यह काफी हैरान करने वाला है। ये सब बातें पढ़ने में काफी बेतुकी लगती हैं। हम (विराट और रोहित) पब्लिक इवेंट में जाते हैं तो एक-दूसरे की खूब तारीफ करते हैं मगर यहां अफवाहें सुनने को मिलती हैं।' बताते चलें कुछ दिनों पहले रोहित ने जब इंस्टाग्राम पर विराट और उनकी पत्नी अनुष्का को अनफाॅलो कर दिया था। उसके बाद से तो खबरों का बाजार और गर्म हो गया था। रोहित की तारीफ करने से पीछे नहीं हटता
इस पर विराट कहते हैं, 'मैं यह सब काफी समय से देख रहा हूं। किसी की निजी जिंदगी को सार्वजनिक करना काफी अपमानजनक है। मैं करीब 11 साल से क्रिकेट खेल रहा हूं वहीं रोहित 12 साल से भारतीय टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में बाहरी लोग जब फालतू की बात करते हैं तो काफी हैरानी होती है। जब भी मौका आता है मैं रोहित की तारीफ करने से पीछे नहीं हटता। मुझे नहीं पता हमारी लड़ाई की अफवाह उड़ाने से किसे फायदा मिल रहा। मगर हम एक टीम के रूप में भारतीय क्रिकेट को नए लेवल पर लेकर आए हैं।'एक-दूसरे पर रहता है भरोसाविराट कोहली आगे कहते हैं कि अगर आप ड्रेसिंग रूम का महौल देखें तो यहां किसी को शिकायत नहीं रहती। ड्रेसिंग रूम में मौजूद हर एक खिलाड़ी पर हम भरोसा रखते हैं। यही वजह है कि टीम इंडिया इंटरनेशनल क्रिकेट में सफल होती जा रही। टेस्ट में नंबर 7 से नंबर 1 पर पहुंचना सिर्फ इसलिए संभव हो पाया क्योंकि हम एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं। अगर आप लोग चेंजिंग रूम में आकर देखें तो हम कुलदीप से कैसे बात करते हैं, वहीं धोनी जैसे सीनियर खिलाड़ी से हर कोई खुलकर मजाक कर लेता है। हम अंदर का वीडियो बना नहीं सकते, वरना आपको दिखाते।'
आज ही पैदा हुआ था वो गेंदबाज, जिसने सचिन को सबसे ज्यादा बार आउट कियापत्नियां भी करेंगी बैटिंग और बाॅलिंग विराट के अलावा टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री भी प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थे। यही नहीं शास्त्री ने रोहित-विराट की अनबन को लेकर एक व्यंग्य भी किया। शास्त्री कहते हैं, 'अगर ऐसा होता रहा तो बहुत जल्द आपको सुनने को मिलेगा कि खिलाड़ियों की पत्नियां भी बैटिंग और बाॅलिंग करती हैं।' कोच का कहना है, 'टीम इंडिया जिस तरह से खेल रही यहां कोई व्यक्ति खेल से बड़ा नहीं है। न तो मैं, न कप्तान और न टीम का कोई सदस्य। मैं भी इस ड्रेसिंग रूम का हिस्सा हूं और मुझे कभी कुछ बेवकूफाना नजर नहीं आता।'1 अगस्त से शुरु हो रहा 'टेस्ट वर्ल्डकप', जानिए दो साल तक चलने वाले इस टूर्नामेंट से जुड़ी हर बात