किसने और कैसे बनाई दुनिया के 10 बेस्ट टी-20 प्लेयर्स की लिस्ट? जिसमें विराट कोहली बाहर हैं
कोहली हैं लिस्ट से बाहरवर्तमान समय में दुनिया के बेस्ट क्रिकेटर्स की बात करें तो भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम जरूर आता है। टेस्ट हो वनडे या फिर टी-20 सभी फॉर्मेट में विराट का बल्ला जमकर चलता है। रन मशीन से लेकर चेज मास्टर तक न जाने कितने नाम कोहली को दिए गए। मगर FICA की बेस्ट टॉप 10 क्रिकेटर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो विराट का नाम गायब है। वैसे तो यह चौंकाने वाला तथ्य है मगर फिका की यह लिस्ट यूं ही नहीं बनी। इसके लिए पिछले 18 महनों से लगातार मेहनत की गई और न जाने कितने तरह के आंकड़े छांटे-बीने गए। तब जाकर बेस्ट 10 टी-20 प्लेयर्स की लिस्ट सामने आई। पिछले 12 सालों में जो नहीं हुआ वो 2018 में हुआ, टी-20 खेलने वाली सभी टीमों ने मिलकर बनाया है यह रिकॉर्डकिसने तैयार किया है इसे
फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेट एसोसिएशन (FICA) ने पहली बार टी-20 प्लेयर परफॉर्मेंस इंडेक्स (पीपीआई) जारी किया है। इसमें दुनियाभर के खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस, टीम जीत में योगदान और उनके बैटिंग एवरेज को ध्यान में रखा गया है। इस लिस्ट में बल्लेबाज, गेंदबाज और आलराउंडर सभी को शामिल किया गया है। यानी जो अपने विभाग में सबसे बेस्ट है उसे टॉप 10 में जगह दी गई है।