विजडन ने विराट को चुना दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर, सचिन-कपिल के बाद तीसरे भारतीय
लंदन (पीटीआई)। भारत के कप्तान विराट कोहली को विजडन मैग्जीन ने पिछले दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी चुना गया है। जबकि इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को लगातार दूसरी बार 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' घोषित किया गया। 32 वर्षीय कोहली, जिन्होंने अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। वह ऑल टाइम बेस्ट बैट्समैनों की लिस्ट में शामिल हैं। 254 एकदिवसीय मैचों में विराट ने 12,169 रन बनाए हैंं।
विराट कोहली ने रचा इतिहास
पहले वन-डे इंटरनेशनल की 50 वीं एनिवर्सरी मनाने के लिए, विजडन ने 2021 सीजन में दशक के पांच क्रिकेटरों को नामित किया है। विजडन ने अपनी वेबसाइट पर कहा, "1971 और 2021 के बीच हर दशक के बेहतरीन क्रिकेटर को चुना गया है। जिसमें पिछले दशक के लिए विराट कोहली को नाॅमिनेट किया गया। 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे कोहली ने 10 साल में 11,000 से अधिक रन बनाए, 60 से अधिक की औसत और 42 शतक लगाए।
यह अवार्ड पाने वाले तीसरे भारतीय
विजडन की इस सर्वश्रेष्ठ क्रिेकटर्स की लिस्ट में आने वाले विराट तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। कोहली के अलावा, विजडन ने दिग्गज सचिन तेंदुलकर को 1990 के वनडे क्रिकेटर के रूप में नामित किया था। भारत के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने 1998 में एक ही कैलेंडर वर्ष में किसी भी अन्य बल्लेबाज की तुलना में नौ वनडे शतक बनाए थे। भारत के विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान कपिल देव भी उस सूची में शामिल थे जब उन्हें 1980 के दशक के लिए एकदिवसीय क्रिकेटर के रूप में नामित किया गया था।
इस बीच, स्टोक्स को लगातार दूसरे साल 'लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड' घोषित किया गया। इसके अलावा डोम सिबली, जैक क्राले, जेसन होल्डर, मोहम्मद रिजवान और डेरेन स्टीवन्स को 2021 सीजन में Wisden क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर चुना गया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को 'लीडिंग महिला क्रिकेटर इन द वर्ल्ड' से सम्मानित किया गया, जबकि वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड को विश्व में लीडिंग टी 20 क्रिकेटर का अवार्ड दिया गया।