इंग्‍लैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्‍ट में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है। विराट कोहली की कप्‍तानी में भारत ने इंग्‍लैंड को पारी और 36 रनों से हराकर सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ ही विराट के नाम लगातार पांच टेस्‍ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड हो गया है।


दूसरी सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ :
साउथ अफ्रीकी टीम नवंबर 2015 में भारतीय दौरे पर आई थी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार टेस्ट खेले गए थे। जिसमें भारत को 3-0 से जीत मिली थी।
यह भी पढ़ें : डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे नंबर पर नाम आता है कोहली का, देखें यह रिकॉर्ड

चौथी सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ :
सितबंर 2016 में कीवी टीम भारतीय दौरे पर आई थी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज हुई थी और भारत ने इसे 3-0 से अपने नाम किया।

पांचवीं सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ :
मौजूदा इंग्लैंड सीरीज में विराट कोहली एंड कंपनी ने 3-0 से अजेय बढ़त ले ली है। हालांकि सीरीज का एक मैच अभी बाकी है। लेकिन भारत सीरीज पहले ही जीत चुका है।

यह भी पढ़ें : क्या खाकर चौके-छक्के लगाते हैं धोनी और कोहली, जानें पसंदीदा व्यंजन

लगातार जीते 17 टेस्ट मैच
अगस्त 2015 से दिसंबर 2016 के बीच कोहली की कप्तानी में इंडिया ने 17 टेस्ट खेले। 13 टेस्ट जीते और 4 ड्रॉ रहे। लेकिन भारत ने एक भी मैच नहीं हारा। इससे पहले कपिल देव की कप्तानी में भारत ने सितंबर 1985 से मार्च 1987 के बीच 17 टेस्ट खेले थे जिसमें 4 मैच जीते और 13 ड्रॉ रहे थे।

लाइव क्रिकेट स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें

Cricket News inextlive from Cricket News Desk


Posted By: Abhishek Kumar Tiwari