टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के लिए साल 2016 काफी सफल रहा। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में पारी और 36 रनों से जीत के बाद कोहली और उनकी टीम ने सीरीज में 3-0 की बढ़त हासिल कर ली है। कोहली ने इस मैच में शानदार डबल सेंचुरी लगाई है। तो आइए देखें कोहली ने इस साल कौन-कौन से कीर्तिमान बनाए हैं....
एक साल में 3 दोहरे शतक :एक साल में 3 या उससे ज्यादा दोहरे शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली का नाम जुड़ गया है। साल 2016 में कोहली ने (200, 211 और 235) यानी कि तीन दोहरे शतक जड़े हैं। इस पारी के साथ ही कोहली ने ब्रैडमैन, पोंटिंग, मैकुलम के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। हालांकि इस लिस्ट में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल क्लॉर्क का नाम है, जिन्होंने साल 2012 में चार दोहरे शतक बनाए थे। यह भी पढ़ें : Ind vs Eng : 9वें नंबर के खिलाड़ी ने लगाया शतक, तो रोहित शर्मा का उड़ा मजाकएक सीरीज में 500 से ज्यादा रन :
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में अभी तक 640 रन बना लिए हैं। जबकि एक मैच अभी बाकी है। इसके साथ ही किसी एक सीरीज में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वालों में सिर्फ दो भारतीय कप्तानों का नाम आता है। पहले सुनील गावस्कर और दूसरे विराट कोहली।
2000 रन बनाकर सबसे ज्यादा औसत :
विराट कोहली कम से कम 2000 रन बनाकर सबसे ज्यादा औसत रखने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर है। कोहली ने 34 पारियों में 2096 रन बनाए जिसमें उनका औसत 65.50 है। हालांकि इस लिस्ट में टॉप पर सर डॉन ब्रैडमैन हैं जिन्होंने 38 पारियों में 3147 रन बनाए थे और उनका औसत 101.51 था।
यह भी पढ़ें : आज ही के दिन क्रिकेट में बना था सदी का सबसे कम स्कोरCricket News
inextlive from
Cricket News Desk
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari