कोहली की वो 7 बाउंड्री जो सेमीफ़ाइनल तक ले गईं
विराट कोहली चट्टान की भांति टिके हुए थे, 40 गेंद पर 50 रन बना चुके थे। लेकिन टीम इंडिया की मुश्किल आसान नहीं थी।ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने दो ओवरों में 13 रन देने वाले जेम्स फॉकनर को गेंद थमाई।18वें ओवर की पहली गेंद शार्ट पिच गेंद थी और कोहली ने फ्रंट फुट पर खेलते हुए गेंद को पुल कर दिया चार रन के लिए।दूसरी गेंद पर कोहली ने दिखाया कि ना केवल उनकी नज़रें तेज़ हैं बल्कि उनका दिमाग भी लगातार चलता रहता है।फॉकनर की ये गेंद ऑफ़ स्टंप पर लगभग यार्कर के अंदाज़ में टप्पा खा रही थी और कोहली ने अपने बल्ले का फेस खोलते हुए उसे कवर से बाउंड्री के पार भेज दिया।
तीसरी गेंद शॉर्ट लेंग्थ गेंद थी जिसे कोहली ने लाँग ऑफ़ पर छक्का के लिए उछाल दिया। 15 गेंदों पर अब टीम को 25 रनों की जरूरत थी।
विराट कोहली ने अपनी 82 रन की नाबाद पारी में कुल 9 चौके और 2 छक्के लगाए। 18वें और 19वें ओवर में उनके लगाए गए छह चौक्के और एक छक्के ने ही टीम इंडिया को सेमीफ़ाइनल में पहुंचा दिया। उन्होंने ये रन महज 51 गेंदों में बनाए।मैच के बाद विराट कोहली ने कहा, "ये मेरे करियर की तीन सबसे बेहतरीन पारियों में शामिल है। अभी तो सबसे बेहतरीन पारी मान सकता हूं क्यों कि थोड़ा भावुक हो रहा हूं। "