India vs Sri Lanka 1st T20I खेलने गुवाहाटी पहुंचे विराट कोहली CAA पर कोई भी टिप्‍पणी करने से बचते नजर आए। गौरतलब है कि बीते दिनों असम के इस शहर में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुए थे।


गुवाहाटी (पीटीआई)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने संवेदनशील विषय पर पूरी जानकारी हासिल किए बिना नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पर कोई टिप्पणी करने से परहेज किया है। नोटबंदी पर टिप्‍पणी के बाद हो चुके आलोचना का शिकार CAA अफगानिस्‍तान, पाकिस्‍तान व बांग्‍लादेश के अल्पसंख्यक समुदायों - हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनियों, पारसियों और ईसाइयों को 12 के बजाय भारत में रहने के छह साल बाद ही भारतीय नागरिकता मिल सकेगी, भले ही उनके पास उचित दस्तावेज नहीं हों। 2016 में, कोहली ने नोटबंदी को 'भारतीय राजनीति के इतिहास में सबसे बड़ा कदम' करार दिया था, जिसकी कई पक्षों ने तीखी आलोचना करते हुए इस विषय पर उनके ज्ञान पर सवाल उठाया था।भारतीय कप्‍तान ने दिया नपा तुला जवाब


गुवाहाटी में कुछ दिनों पहले तक सीएए के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं, कोहली से इसके बारे में पूछा गया था और भारतीय कप्तान ने बेहद नपा तुला जवाब दिया, 'इस मुद्दे पर, मैं गैर जिम्मेदार नहीं होना चाहता हूं और किसी ऐसे विषय पर बोलने से पहले, जिसे लेकर दो भिन्‍न मत हैं। मुझे पूरी जानकारी होनी चाहिए और सही तरह से पता होना चाहिए कि यह क्‍या है व क्‍या चल रहा तभी मैं जिम्‍मेदारीपूर्वक इस पर कुछ कह पाऊंगा।' कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ भारत के पहले टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले कहा।टिप्‍पणी कर विवाद में नहीं उलझना चाहते कोहलीकप्तान ने स्पष्ट किया कि वह किसी ऐसे विषय पर टिप्पणी कर विवाद में उलझना पसंद नहीं करेंगे जिसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। 'क्योंकि आप एक बात कह सकते हैं और फिर कोई दूसरी बात कह सकता है। इसलिए, मैं किसी ऐसी चीज में शामिल नहीं होना चाहूंगा जिसके बारे में मुझे पूरी जानकारी नहीं है और इस पर टिप्पणी करना मेरी ओर से ठीक नहीं होगा।'सुरक्षा व्‍यवस्‍था से खुश दिखे कोहली

हालाँकि कोहली अपनी सुरक्षा व्यवस्था से खुश नजर आए और शहर को पूरी तरह सेफ बताया। उन्‍होंने कहा कि 'शहर 'बिल्कुल सुरक्षित' है। हमने सड़कों पर कोई समस्या नहीं देखी,' कोहली ने बारसापारा स्टेडियम में मैच के लिए थम्‍स अप करते हुए कहा। असम क्रिकेट संघ इस मैच का उपयोग इस सीजन के आईपीएल मैच से पहले 'कर्टेन रेजर' के रूप में कर रहा है क्योंकि राजस्थान रॉयल्स ने इस स्थान को अपनाया है।रूमाल और तौलिया भी साथ लाने की अनुमति नहींटीमों के लिए रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है और एसीए सचिव देवजीत सैकिया ने कहा है कि दर्शकों को मैच के दिन रूमाल और तौलिया भी साथ लाने की अनुमति नहीं होगी क्योंकि सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए पारंपरिक असमी दुपट्टे का इस्तेमाल किया गया था।

Posted By: Mukul Kumar