भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में एक खास रिकॉर्ड बना लिया। विराट वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बन गए। इसी के साथ सबसे तेज इस मुकाम पर पहुंचने में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को विशाखापत्तनम में खेला जा रहा। भारत पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुका है। ऐसे में कोहली एंड कंपनी की नजर दूसरा वनडे जीतकर इस लीड को 2-0 करने पर होगी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। विराट ने इस मैच में शानदार पारी खेली है। पारी में 81 रन बनाते ही विराट वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले ओवरऑल 13वें और 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए। यही नहीं विराट ने वनडे में सबसे तेज यह आंकड़ा छुआ है। कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए 205वीं इनिंग में यह मुकाम हासिल कर लिया।सबसे तेज 10 हजारी


एकदिवसीय क्रिकेट में विराट अब 10 हजारी बन गए हैं। विराट इस आंकड़े को सबसे तेज छूने वाले खिलाड़ी भी बन गए। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, अभी तक वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन ने 259 पारियों में यह मुकाम हासिल कर लिया था। मगर विराट ने सिर्फ 205 पारियों में यह आंकड़ा छू लिया।

इन 5 भारतीयों ने बनाए 10 हजार रनकोहली के अलावा भारत की तरफ से वनडे में 10 हजार रन या उससे ज्यादा सिर्फ 4 बल्लेबाजों ने बनाए हैं। इसमें सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर है जिनके नाम 18426 रन दर्ज हैं। इसके अलावा सौरव गांगुली (11363), राहुल द्रविड़ (10889) और एमएस धोनी (10143) हैं।

कप्तानी में शतक लगाने में सबसे तेजविराट कोहली बतौर कप्तान वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। विराट ने पिछले मैच में कप्तान रहते हुए 14वीं सेंचुरी जमाई। उनसे आगे अब सिर्फ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग हैं जिनके नाम कप्तानी में 22 शतक दर्ज हैं। वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि पोंटिंग को 22 शतक लगाने के लिए 220 पारियों में कप्तानी करनी पड़ी थी जबकि कोहली ने 50 पारियों में 14 शतक ठोंक दिए। हालांकि ओवरऑल कोहली के नाम वनडे में 36 शतक दर्ज हैं।इन्हें कहा जाता है चेज मास्टर


विराट कोहली ने चेज करते हुए 75 पारियों में 20 बार शतक बनाया है जोकि सचिन के शतकों से 6 शतक ज्यादा है। सचिन के नाम लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 शतक दर्ज हैं। यही नहीं चेज मास्टर कोहली का दूसरी पारी में बल्लेबाजी औसत 98.25 का है। जब बात बड़े लक्ष्य की हो तो 300 से ज्यादा का लक्ष्य चेज करने में विराट ने 8 बार शतक लगाया है, जबकि विश्व में कोइ्र भी बल्लेबाज चार से आगे नहीं बढ़ा।Ind vs Wi : एक ही मैच में रोहित-कोहली ने मिलकर बना दिए ये 10 रिकॉर्डकोहली-रोहित ने मिलकर 50 सेकेंड में मार दिए 11 छक्के, जानिए कैसे

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari