भारतीय कप्तान विराट कोहली खेल से तो खूब पैसा कमाते ही हैं साथ ही एक स्पांसर इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए उन्हें 82 लाख रुपये की बड़ी रकम मिलती है।


कानपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एक स्टार खिलाड़ी माने जाते हैं। न सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर बल्कि बाहर भी कोहली की बादशाहत चलती है। इसका सबूत है इंस्टाग्राम से कमाई करने वाले सिलेब्रिटीज की लिस्ट। इस लिस्ट में विराट कोहली सिर्फ इकलौते भारतीय हैं। हॉपर एचक्यू नाम की वेबसाइट ने साल 2018 में इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों की एक लिस्ट जारी की है। इसमें विराट कोहली को 17वां स्थान मिला है, हालांकि इस सूची में जगह पाने वाले वह इकलौते क्रिकेटर भी हैं।एक पोस्ट के बदले 82 लाख रुपये


इय लिस्ट के मुताबिक, विराट कोहली दुनिया के 17वें ऐसे सितारे हैं जो इंस्टाग्राम से लाखों की कमाई करते हैं। विराट को एक स्पॉंसरशिप पोस्ट के बदले 1,20,000 डॉलर (लगभग 8245800 रुपये) मिलते हैं। इस लिस्ट में वैसे तो सबसे पहला नाम हॉलीवुड एक्ट्रेस काइली जेनर का है जिन्हें एक पोस्ट करने पर लगभग 6 करोड़ रुपये मिलते हैं। खेल जगत के सितारों पर निगाह डालें तो दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले नंबर पर हैं, उन्हें एक पोस्ट के 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव सितारे

हॉपर एचक्यू ने यह लिस्ट इंस्टाग्राम पर स्पॉंसरशिप के जरिए की जाने वाली पोस्ट को आधार मानकर तैयार की है। वर्तमान समय में सोशल मीडिया यूजर्स के साथ जुड़ने का सीधा जरिया बन चुका है। ऐसे में कंपनियां सितारों से स्पॉंसरशिप करके उनके अफिशल इंस्टाग्राम अंकाउट पर पोस्ट शेयर करवाती हैं इसके बदले उन्हें मोटी रकम भी दी जाती है। हालांकि भारत में अभी इसका प्रभाव थोड़ा कम है मगर विदेशों में ज्यादातर सभी बड़े सिलेब्रिटीज यह काम करते हैं।इस इंग्लिश गेंदबाज के सामने बार-बार घुटने टेक देते हैं कोहली, अबकी बार कैसे करेंगे सामनाशिखर धवन ने कोहली को बताया कार्टून, कहा - इसके जैसे लगते हैं

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari