भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है। यह मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। भारत के लिए चुनौती और भी ज्यादा हैं क्योंकि टीम के कप्तान विराट कोहली प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं। और वह मैदान पर साथी खिलाड़ियों को पानी पिला रहे हैं।
ऐसा पहली बार हुआ है जब विराट कोहली किसी चोट की वजह से टेस्ट न खेल पाए हों। पिछले लगातार 54 टेस्ट के बाद उनको टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पाई।आपको बता दें कि विराट कोहली पिछले टेस्ट में फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे। उनके दाएं कंधे पर चोट आई है जिसकी वजह से वह चौथा टेस्ट नहीं खेल पाए।कोहली की जगह चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया है। कुलदीप का यह टेस्ट डेब्यू है और वह टेस्ट खेलने वाले 288वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari