वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने खास उपलब्धि हासिल की है। ऐसा करने वाले वे चौथे भारतीय क्रिकेट बने हैं।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया में नए-नए रिकॉर्ड बनाकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे व आखिरी टेस्ट मैच में उन्होंने 500 इंटरनेशनल मैच खेलने की एक खास उपलब्धि हासिल की। किंग कोहली के नाम से फेमस विराट से पहले अब तक ये उपलब्धि सिर्फ सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी ही हासिल कर सके हैं। इस तरह वो 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बने। वहीं, अगर वल्र्ड क्रिकेट की बात की जाए तो कोहली 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी बने।15 साल का शानदार सफर


धोनी की कप्तानी में विराट ने अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। विराट कोहली ने वनडे के बाद 2010 में टी-20 में और 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। 15 साल के करियर में उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। वनडे क्रिकेट में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडिय़ों की लिस्ट में पांचवीं पोजीशन पर हैं। टी-20 क्रिकेट में चार हजार से ज्यादा रन बनाने वाले वो एकमात्र खिलाड़ी हैं।विराट के 500 मैच111 टेस्ट मैच: 8550 से ज्यादा रन, 254 बेस्ट274 वनडे मैच: 12898 रन, 183 बेस्ट, 4 विकेट

115 टी-20मैच : 4008 रन, 122 बेस्ट, 4 विकेटविराट के आंकड़े स्वयं ही सारी कहानी बयां करते हैं। वह सब रिकॉर्ड बुक में दर्ज हैं। इसमें कोई संदेह नहीं कि वह अपनी टीम के कई खिलाडिय़ों तथा भारत के कई लोगों, लडक़ों और लड़कियों के लिए वास्तविक प्रेरणास्रोत हैं। विराट की इस यात्रा को देखना अच्छा लगता है। जब मैं उनके साथ पहली बार खेला तो वह काफी युवा थे। उन्होंने जो कुछ प्राप्त किया, उसे मैंने बहुत प्रेरणा के साथ देखा है।राहुल द्रविड़, कोच, भारत500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी

मैच खिलाड़ी
664 सचिन तेंदुलकर (भारत)
652 महेला जयवर्धने (श्रीलंका)
594 कुमार संगकारा (श्रीलंका)
586 सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)
560 रिकी पोंटिंग (आस्ट्रेलिया)
538 महेंद्र सिंह धोनी (भारत)
524 शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)
519 जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)
509 राहुल द्रविड़ (भारत)
500* विराट कोहली (भारत)

100वें मैच में भारत की बेहतर शुरुआत


वेस्टइंडीज और इंडिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में जहां कोहली ने 500 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का ये 100वां टेस्ट मैच भी है। 100वें टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने बेहतर शुरुआत दी। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के सामने दोनों काफी आसानी से रन बनाते हुए स्कोर को आगे की ओर ले जा रहे थे। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 70 रन बना लिए थे। रोहित शर्मा 35 और यशस्वी 30 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। कप्तान रोहित शर्मा का इरादा इस मैच को भी जीतकर सीरीज क्लीन स्वीप करने का है। पहले मैच में भारत ने आर अश्विन की गेंदबाजी की मदद से सिर्फ तीन दिन में ही जीत हासिल कर ली थी और टीम अभी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए हुए है।

Posted By: Shailendra Dixit