इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने विराट को कहा नकारात्मक?
नहीं चला विराट का जादू
ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से चार टेस्ट मैच की श्रंखला खेलने के लिए इन दिनों इंडिया आई हुई है। इस श्रंखला का पहला टेस्ट मैच पुणे में खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया को जबरदस्त हार का मुंह देखना पड़ा और ऑस्ट्रेलिया श्रंखला में 1-0 से आगे हो गयी। खास बात ये रही पिछले सीजन में जम का बोलने वाला टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बल्ला इस बार अब तक बेअसर ही दिखाई दे रहा है। बेंगलुरु में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में विराट एक खराब डिफेंसिव शॉट के चलते एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए गए। इस समय तक उन्होंने महज 12 रन बना सके थे। यानि अब तक खेली तीन पारियों में विराट के बल्ले से कुल 25 रन निकले हैं। जाहिर है इसका टीम पर बुरा असर पड़ा है। टीम पहला मैच हारने के बाद इस मैच में भी कोई खास बेहतर स्थिति में नहीं दिखाई पड़ रही है। ऐसे में विराट के नेतृत्व पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिये हैं।
कोहली, पुजारा और रहाणे के लिए मुसीबत बना ये गेंदबाज, टेस्ट मैच के पहले दिन चटकाए 8 विकेट
Ind vs Aus : भारत को 189 रन पर समेटकर इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने बना दिया रिकॉर्ड
मार्क वॉ ने कहा गलत सोच
विराट के आउट होने के तरीके को निशाना बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क वॉ ने कहा कि वे नकारात्मक सोच के साथ खेल रहे हैं। उनकी नकारात्मक सोच का टीम पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। वॉ ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के विराट के पास दो नजदीकी क्षेत्ररक्षक रखने की जो रणनीति बनाई है उसका उन्हें फायदा मिला है। इन फील्डर्स की वजह से विराट का आत्मविश्वास डगमगा गया है और वे कैच होने डर से शॉट नहीं लगा रहे। ये नकारात्मक सोच उनके खेल और टीम के प्रदर्शन पर प्रभावित कर रही हैं।
पुणे मैच हारने पर विराट के लिए कुछ ऐसा बोल गए गांगुली