विराट-अनुष्का की फर्स्ट एनिवर्सरी : जानें शादी के बाद कोहली का मैदान पर कैसा रहा प्रदर्शन
कानपुर। सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद विराट-अनुष्का ने पिछले साल आज ही के दिन शादी की थी। आज उनकी फर्स्ट मैरिज एनिवर्सरी है। इस दिन को खास बनाने के लिए एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी नई फिल्म 'जीरो' का प्रमोशन छोड़ विराट से मिलने ऑस्ट्रेलिया पहुंच गईं। ये दोनों यहीं पर अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाएंगे। विराट के लिए यह सेलीब्रेशन ज्यादा खास होगा क्योंकि एक दिन पहले ही विराट ने ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच जीता है। तो आइए जानें शादी के बाद विराट के करियर पर कितना प्रभाव पड़ा।
अनुष्का से शादी के बाद विराट का करियर ग्राॅफ ऊपर ही चढ़ा है। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो 2018 में विराट ने अभी तक कुल 11 मैच खेेले हैं जिसमें 20 पारियों में 55.00 की औसत से 1100 रन बनाए। इस दौरान विराट के बल्ले से कुल 4 शतक और 4 अर्धशतक निकले। यही नहीं इस साल विराट ने इंग्लैंड दौरा भी किया था जहां जमकर रन बनाए। इंग्लैंड ही वो जगह थी जहां पहले विराट के बल्ले से रन नहीं निकले थे। मगर शादी के बाद यह सूखा भी खत्म हो गया। जून 2018 में विराट जब इंग्लैंड टूर पर गए तो वहां पांच मैचों में 593 रन ठोंक दिए, इसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। यही नहीं इससे पहले साउथ अफ्रीका जाकर भी विराट ने जमकर रन बनाए थे। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट जीतते ही विराट के नाम अनोखा रिकाॅर्ड दर्ज हो गया। कोहली पहले ऐसे एशियाई कप्तान बन गए जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैच जीता है।
टेस्ट में विराट जहां बेस्ट हैं वहीं वनडे में जबरदस्त हैं। इसका सबूत हैं उनके साल 2018 के आंकड़े। इस साल कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। शादी के बाद विराट ने पहला वनडे मैच फरवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेला था और पहले ही मैच में शतक ठोंक दिया। यानी कह सकते हैं अनुष्का ने विराट की किस्मत और चमका दी। क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, इस साल विराट ने 14 वनडे मैच खेले जिसमें 133.55 की औसत से 1202 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 3 अर्धशतक निकले। यही नहीं आईसीसी वनडे रैकिंग में भी विराट 899 अंकों के साथ विश्व के नंबर एक वनडे बल्लेबाज बने हुए हैं।
विराट-अनुष्का की फर्स्ट एनिवर्सरी : 12 महीनों में विरुष्का की ये 12 तस्वीरें रहीं सबसे ज्यादा चर्चितविराट कोहली पहले एशियाई कप्तान हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में जीता टेस्ट मैच