पर्थ टेस्ट में इंग्लिश में लड़ रहे थे कोहली आैर पेन, पढ़ें हिंदी में क्या है उसका मतलब
कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टूस्ट पर्थ में खेला जा रहा। इस टेस्ट के चौथे दिन मैदान पर विराट कोहली और टिम पेन के बीच बहस होने लगी। यह सब हुआ ऑस्ट्रेलियाई पारी के 71वें ओवर में। टिम पेन ने मिडविकेट की तरफ शाॅट मारा और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। तभी बीच में विराट कोहली गेंद पकड़ने के चक्कर में पेन से टकरा गए। बस फिर क्या दोनों के बीच जुबानी जंग शुरु हो गई। बाद में अंपायर क्रिस जेफनी को बीच-बचाव करना पड़ा। आइए जाने किसने-किसे क्या कह डाला।
पेन : हमें बातचीत की अनुमति है।अंपायर : नहीं नहीं, चलो खेलो, आप दोनों टीम के कप्तान हैं।पेन : हम तो सिर्फ बात कर रहे थे। हमारे बीच कोई गाली-गलौच नहीं हुई।अंपायर : टिम तुम कप्तान हो।पेन : दिमाग ठंडा रखो, विराट।दोनों टीमों के बीच कई बार हुआ विवाद
कोहली और पेन के बीच उस समय तो सब शांत हो गया। मगर इसके आठ ओवर बाद टिम पेन जब आउट होकर जा रहे थे तो कोहली ने उनसे कुछ बोला, जिसके बाद पेन मुड़कर फिर कोहली के पास आए। खैर भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में इस तरह की नोंकझोंक मामूली है। इन दोनों टीमों का पिछला इतिहास उठाकर देखें तो दोनों टीमों के खिलाड़ी कई बार अपनी हदें पार कर चुके हैं। हरभजन और साइमंड्स के बीच मंकीगेट कौन भूल सकता है।
पर्थ टेस्ट में भारत को अगर जीतना है तो उसे 287 रन बनाने होंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथे दिन दूसरी पारी में 243 रन पर सिमट गई। ऐसे में पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम के पास कुल 287 रन की बढ़त हो गई। भारत के पास बस एक दिन का समय बचा है। विराट चाहेंगे की पहली पारी की तरह इसमें भी शतक लगाकर टीम को जीत दिलाएं। हालांकि खबर लिखे जाने तक भारत के दो विकेट गिर गए। ओपनर केएल राहुल जहां बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। वहीं चेतेश्वर पुजारा भी चार रन बनाकर आउट हो गए।
सबसे तेज 25 टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने कोहली, 70 सालों से यह खिलाड़ी है नंबर वनजब जेलर बन गया इंटरनेशनल क्रिकेटर, खेल डाले इतने मैच