आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिरीज में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जाधव 11 पायदान की छलांग के साथ करियर के बेस्ट 24वें स्थान पर पहुंचे हैं। वहीं विराट कोहली अभी भी नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं।

दुबई (एजेंसी): इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रविवार को जारी आईसीसी वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों और गेंदबाजो की रैैंकिंग्स में टॉप पर बरकरार हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई घरेलू सिरीज में 310 रन बनाने के बाद कोहली पहले स्थान पर काबिज रहे, जबकि वनडे टीम के वाइस कैप्टन रोहित शर्मा ने इस सिरीज में 202 रन के बूते रैंकिंग में दूसरा स्थान बरकरार रखा है। केदार जाधव के आलराउंड खेल ने उन्हें पांच मैचों की सिरीज के बाद 11 पायदान की छलांग लगाकर करियर की बेस्ट 24वीं पोजीशन पर पहुंचा दिया है। इस सिरीज को इंडिया ने 2-3 से गंवा दिया था।
चौथे स्थान पर पहुंचे डिकाॅक
इस बीच, साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी काॅक ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ समाप्त हुई घरेलू सिरीज में 5-0 से जीत दर्ज की। जीत में बड़ी भूमिका निभाकर डी काॅक ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल किया। बाएं हाथ के 26 साल के इस बल्लेबाज ने सिरीज में 353 रन बनाए, जिसमें एक सेंचुरी और तीन हाफसेंचुरी शामिल हैं। इस प्रदर्शन से उन्होंने रैंकिंग में चार स्थानों का सुधार किया और सिरीज में मैन ऑफ द सिरीज भी रहे। न्यूजीलैंड के दिग्गज रोस टेलर तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
वनडे में टाॅप 5 बल्लेबाज -

रैंकिंगखिलाड़ीअंक
1विराट कोहली890
2रोहित शर्मा839
3राॅस टेलर830
4क्विंटन डी काॅक803
5बाबर आजम801

वनडे में टाॅप 5 गेंदबाज -

रैंकिंगखिलाड़ीअंक
1जसप्रीत बुमराह774
2ट्रेंट बोल्ट759
3राशिद खान747
4इमरान ताहिर703
5कासिगो रबाडा701

IPL के लिए मुंबई का ये धुरंधर खिलाड़ी सीख रहा हेलिकाॅप्टर शाॅट

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari