Virat Kohli’s 100th Test: 100वें टेस्ट से पहले कोहली को किया गया सम्मानित, मैदान पर पहुंची अनुष्का, लगाया गले
मोहाली (पीटीआई)। भारत बनाम श्रीलंका के बीच शुक्रवार से मोहाली में पहला टेस्ट शुरु हो गया है। पूर्व कप्तान विराट कोहली का यह 100वां टेस्ट मैच है और यह उपलब्धि हासिल करने वाले विराट 12वें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। इस ऐतिहासिक टेस्ट पर कोहली ने शुक्रवार को कहा कि वह चाहते हैं कि "आने वाली पीढ़ी" इस बात से प्रेरणा लें कि वह एक साथ तीनों फाॅर्मेट खेलने के बावजूद 100 के अंक तक पहुंच पाए। भारतीय क्रिकेट के मौजूदा सुपरस्टार को बीसीसीआई ने शुक्रवार को उनके ऐतिहासिक 100वें टेस्ट मैच के मौके पर सम्मानित किया।
पत्नी अनुष्का ने लगाया गले
राहुल द्रविड़ द्वारा सम्मानित किए जाने के बाद कोहली ने कहा, "वर्तमान क्रिकेट में, हम तीन फाॅर्मेट खेलते हैं, साथ में आईपीएल भी है। इसके बावजूद मैंने टेस्ट क्रिकेट में 100 मैच खेले, अगली पीढ़ी इससे काफी कुछ सीख सकती है।" बायो-बबल प्रतिबंधों के कारण, द्ररविड़ ने कोहली को एक स्मारक टोपी और एक शानदार स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान कोहली के साथ मैदान में उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी थी और भाई विकास कोहली स्टैंड में थे। बीसीसीआई की ओर से अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला उपस्थित थे।
What a moment to commemorate his 100th Test appearance in whites 🙌🏻
Words of appreciation from the Head Coach Rahul Dravid and words of gratitude from @imVkohli👏🏻#VK100 | #INDvSL | @Paytm pic.twitter.com/zfX0ZIirdz
सम्मानित किए जाने के बाद कोहली ने कहा, "यह मेरे लिए एक विशेष क्षण है। मेरी पत्नी यहां है और मेरा भाई भी है। सभी को बहुत गर्व है। यह वास्तव में एक टीम गेम है और यह आपके बिना संभव नहीं हो सकता था।' कोहली ने बीसीसीआई को भी धन्यवाद दिया। बता दें कोहली सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और इशांत शर्मा जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्होंने देश के लिए 100 टेस्ट खेले।