कार्तिक ने विराट को अर्धशतक पूरा करने के लिए सिंगल देना चाहा, कोहली ने किया मना
गुवाहाटी (एएनआई)। गुवाहाटी में भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच रविवार को खेला गया। जिसमें भारत को 16 रनों से जीत मिली। ये मुकाबला हाई स्कोरिंग वाला था। दोनों टीमों ने 200 प्लस स्कोर बनाया मगर अंत में जीत भारत को नसीब हुई। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 237 रन बनाए। जिसमें अंतिम ओवर में भारत ने 16 रन बटोरे और यह कारनामा किया दिनेश कार्तिक ने।
कार्तिक को स्ट्राइक पर रहने को कहा
19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 219 रन था। विराट कोहली 49 रन पर बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा करने की कगार पर थे। दूसरी तरफ कार्तिक एक गेंद पर 1 रन पर क्रीज पर मौजूद थे हालांकि, कोहली ने कुछ ऐसा किया जिसकी उम्मीद उनके जैसे महान खिलाड़ियों से ही थी। कार्तिक की पावर-हिटिंग क्षमताओं को देखते हुए कोहली ने कार्तिक को स्ट्राइक जारी रखने और अधिक से अधिक रन बनाने के लिए कहा और अपनी हाॅफसेंचुरी को अधूरा रखा।
भारत ने जीता मैच
जब कार्तिक ने चौथी गेंद पर छक्का लगाया तो उन्होंने कोहली को स्ट्राइक देने की पेशकश की, तो विराट ने साफ मना कर दिया और टीम के हितों को अपने से ऊपर रखा। नतीजा यह हुआ कि कार्तिक ने पूरे ओवर का सामना किया, इसमें से 16 रन बनाए और सात पर दो छक्कों और एक चौके के साथ 17 रन की पारी खेली। जिससे भारत 237/3 के विशाल स्कोर पर पहुंच गया। बाद में अफ्रीकी टीम 16 रन से चूक गई और मैच भारत के नाम रहा।