रात-दिन फोन में चिपके रहने वाले बच्चों से परेशान MOM ने चुन-चुन कर उनके फोन्स को मारी गोलियां!
गोलियां की आवाजों में सुनाई दिया एक परेशान मां का दर्द
सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ एक परेशान मां का वीडियो सभी को हैरान कर रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने हाथ में राइफल लिए हुए हैं और उसके आसपास उसके बच्चे खड़े हुए हैं और यह महिला अपने बच्चों के स्मार्टफोन्स को चुन चुनकर गोलियों से छलनी कर रही है। इस मां ने फोन को गोली मारने से पहले चिल्ला चिल्ला कर बताया कि मेरे बच्चों को सोशल मीडिया और स्मार्टफोन्स ने बिल्कुल बेकार कर दिया है। वो सभी बदतमीज और किसी की बात ना मानने वाले हो गए हैं। इसलिए उन्हें सुधारने का सिर्फ एक ही तरीका बचा है, जो मैं कर रही हूं। इसके बाद इस हिटलर टाइप मॉम ने एक-एक करके दूर टारगेट पॉइंट पर रखे हुए स्मार्टफोन्स पर निशाना साधा और सभी बच्चों के कीमती फोन्स के परखच्चे उड़ा डाले।
इस महिला ने हर बच्चे के फोन को दूर टारगेट पर रखकर अपनी राइफल से एक-एक कर गोली से उड़ा दिया। बाद में यह भी दिखाया कि उनके स्मार्टफोंस के कैसे परखच्चे उड़ चुके थे। सारे फोन पर गोलियां बरसाने के बाद भी इस मां का गुस्सा शांत नहीं हुआ। महिला ने चिल्ला चिल्लाकर कहा कि ऐसा करके मैं पेरेंट होने का अपना हक फिर से हासिल कर रही हूं। इसके बाद महिला स्मार्टफोन के अधमरे और बचे खुचे अवशेषों को एक पत्थर पर रख कर हथौड़ा लेकर तोड़ने में जुट जाती है और उनके पुर्जे पुर्जे अलग कर देती है।
पढ़ाई करके जल्दी भूल जाते हैं तो वैज्ञानिकों की बताई यह एक्सपर्ट ट्रिक जरूर ट्राई कीजिए अपने फोन की ऐसी हालत दे, रो रहा था बच्चों का दिल
अपने फोन की दुर्गति देखकर मन में दे रहे गालियांजब ये हिटलर मॉम अपनी गन से स्मार्टफोन्स के पुर्जे पुर्जे अलग कर रही थी। उस समय पास पास में खड़े उसके बच्चे अपने प्यारे फोन्स का मर्डर होता भला कैसे देख सकते थे। तो वो मन ही रोते हुए गालियां दे रहे थे। स्मार्टफोन पर इस मां का गुस्सा यहीं नहीं थम रहा था। गोली लगने के बाद किसी फोन में कुछ बच जाता था तो ये मम्मी कहती थीं कि उसे फिर से रखो ताकि उस पर और गोलियां चला सकूं। स्मार्ट फोन और सोशल मीडिया पर उसका गुस्सा पूरी दुनिया देख रही है। तभी तो इस वीडियो को 5 दिन के भीतर डेढ़ करोड़ लोग देख चुके हैं और 1 लाख लोगों ने इस मां के दर्द को फेसबुक पर आगे शेयर भी किया है। वैसे इस विदेशी मम्मी की हरकत देख कर तमाम तमाम भारतीय माओं के दिल में भी शायद ऐसा ही ख्याल आ रहा हो कि अपने बच्चों को सुधारना है तो कुछ ऐसा ही करना पड़ेगा।
स्टीफन हॉकिंग ने माना, धरती के पास से गुजरा रहस्यमयी ऑब्जेक्ट हो सकता है एलियन स्पेसशिप