यहां साल भर कुछ नहीं बदलता! ब्लैक एण्ड व्हाइट तस्वीरों में देखें नॉर्थ और साउथ पोल की हैरतअंगेज जिंदगी
बहुमंजिला इमारत को मात देती साउथ पोल पर यह बर्फ की चट्टान वाकई किसी दूसरी दुनिया मे होने का अहसास कराती है।
क्रिस्टोफर ने अपनी इस खास यात्रा के दौरान ध्रुवीय क्षेत्रों से लेकर सुदूर नॉर्वे तक का सफर किया और दिखाए ऐसे अनदेखे नजारे।
साउथ पोल के इस सुदूर इलाके में टेम्प्रेरी एयरपोर्ट पर ये एरोप्लेन अंटार्कटिका पर मौजूद तमाम एक्सप्लोरर्स को लेने के लिए आया हुआ है।
यहां तो छोटे प्लेंस ही मददगार हैं, लेकिन अगर वो भी बर्फ में जम जाएं तो फिर कौन क्या कर सकता है।
यह भी पढ़ें- कयामत के दिन की घड़ी, ट्रंप के कारण जिसका टाइम घटाया गया
इस बियाबान में सिर छुपाने के लिए ऐसे घर भी बंगले से कम नहीं लगते!
यह भी देखें- दुबई के ये फायर फाइटर्स हवा में उड़कर बुझाते हैं आग!
Interesting News inextlive from Interesting News Desk