छोटे-छोटे रोल से इंप्रेस करने वाले वीर, अब करेंगे फिल्में प्रोड्यूस
mohar.basu@mid-day.comMUMBAI: वेस्टर्न कंट्रीज में अपना काफी वक्त बिताने वाले कॉमेडियन-एक्टर वीर दास ने जॉर्ज क्लूनी और बेन स्टिलर जैसे हॉलीवुड सेलेब्रिटीज की राह पर चलते हुए उन वेंचर्स को प्रोड्यूस करने का फैसला किया है जो उन्हें अट्रैक्ट करेंगे। इस एक्टर को लेकर खबर है कि वह अपने 'वीयर्डएस प्रोडक्शंस', जो उनके कॉमेडी आउटफिट 'वीयर्डएस कॉमेडी' का ही एक एक्सटेंशन है, के तहत आठ प्रोजेक्ट्स प्रोड्यूस करने वाले हैं।बताया क्या है असली आर्टिस्ट का मतलब
इस बारे में जब वीर से बात की गई तो उन्होंने कहा, 'एक कंटेंट क्रिएटर के तौर पर, मुझे नहीं पता कि हम किसी एक चीज पर काम करते हुए सैटिस्फाई कैसे हो सकते हैं। आर्टिस्ट्स का विजन बड़ा होना चाहिए और हमारे स्किल्स एक्सपैंड होने चाहिए। मैं फाइनली अपने पोटेंशियल को एक्सप्लोर कर रहा हूं। ऐसा करके मैं वे चीजें क्रिएट कर पा रहा हूं जिनकी तरफ मेरा झुकाव है। कई बार जब कोई शानदार कंटेंट मेरे सामने आता है, खासकर वह जिसमें एक्सपेरिमेंट की गुंजाइश होती है, मैं पूरी तरह से उसका हिस्सा बन जाता हूं। खोजना, एक्सप्लोर करना, सीखना और एक्सपेरिमेंट करना ही एक आर्टिस्ट का असली काम है।'करीना पर्दे पर निभाना चाहती हैं श्रीदेवी का डबल रोल, इस वक्त 'गुड न्यूज' की तैयारी में जुटीं
ऋतिक स्टारर 'कृष 4' की शूटिंग जल्द होने वाली है शुरू, 2020 तक रिलीज होने के आसारअच्छे प्रोजेक्ट्स पर टिकी रहती है उनकी नजरएक सोर्स ने बताया कि निखिल आडवाणी के प्रोडक्शन में बन रहे प्रोजेक्ट हसमुख में काम कर रहे वीर ने अब इसे को-प्रोड्यूस करने का भी फैसला किया है। यह एक डार्क मूवी होगी और वीर इसमें एक सीरियल-किलर का रोल करते नजर आने वाले हैं। वह इसके को-राइटर भी हैं। इस एक्टर के एक करीबी सोर्स के मुताबिक, 'इस मूवी के बाद हैप्पी पटेल भी एक प्रोजेक्ट है जिसे वीर बैक कर रहे हैं। इसके अलावा दो और भी प्रोजेक्ट्स हैं जो एक ही साथ शुरू होने हैं, कुछ और प्रोजेक्ट्स भी हैं जिनके बारे में वह आने वाले वक्त में अनाउंसमेंट करेंगे।'