जाट आंदोलन हुआ और उग्र, जींद में स्टेशन पर हुआ धमाका
हिंसक हुए जाट आंदोलनकर्ता
हरियाणा में जाट समुदाय द्धारा किया जा रहा आंदोलन लगातार हिंसक होता जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर आग और जगह जगह प्रदर्शन के साथ उग्र होते आंदोलनकारियों के मद्देनजर आज रोहतक की पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से सेना को भेजा गया है। इस बीच आंदोलनकारियों ने कैथल से सांसद राजकुमार सैनी के घर पर भी हमला किया है। इसका असर अब दिल्ली में भी दिखाई देने लगा है। नरेला बॉर्डर पर एनएच 1 को भी आंदोलनकारियों ने बंद कर दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने भी कहा हिंसा को गलत
राज्य के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि इस मसले को सरकार को आपसी बातचीत कर सुलझाना चाहिए। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की भी कड़ी निंदा की है। उनका कहना है कि जो कुछ घटित हो रहा है वह राज्य के लिए अच्छा नहीं है। उन्होंने आंदोलनकारियों से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध-प्रदर्शन करने और किसी को जान-माल की क्षति न पहुंचाने का आग्रह किया है। उनका कहना था कि पहले भी आंदोलन हुआ था लेकिन इतना उग्र कभी नहीं था। आंदोलन के चलते इस बार कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।
कई ट्रेने आज भी नहीं चलीं
आंदोलन के चलते कल जहां करीब 500 ट्रेनें प्रभावित हुई थी और 72 ट्रेनों को रद कर दिया गया था वहीं आज करीब 150 ट्रेनों को रद कर दिया गया है। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक कुद ट्रेनों को कुछ ही दूरी के लिए चलाया गया है। उनके मुताबिक झज्जर स्टेशन पर आंदोलनकारियों ने आगजनी की है और सोनीपत में ट्रेनों की पटरियों को नुकसान भी पहुंचाया है। सेंट्रल रेलवे के पीआरओ एके जैन के मुताबिक यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसके चलते कई जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है।
बहादुरगढ़ हाईवे बंद
बहादुरगढ़ में आंदोलनकारियों ने हाईवे और सभी रास्तों को बंद कर दिया है। यहां पर आंदोलनकारियों पर काबू पाने के लिए अर्द्धसैनिक बल की तैनाती की गई है। इससे पहले कल आंदोलनकारियों ने राज्य के वित्तमंत्री के घर पर हमला कर आग लगा दी थी।