Vinod Khanna Death Anniversary : आज बाॅलीवुड एक्टर विनोद खन्ना की डेथ एनिवर्सरी है। एक्टर ने पिता संग बचपन की एक तस्वीर शेयर कर जताए अपने इमोशन।

मुंबई (आईएएनएस)। Vinod Khanna Death Anniversary : आज बाॅलीवुड एक्टर विनोद खन्ना की डेथ एनिवर्सरी है। इस मौके पर उनके बेटे अक्षय खन्ना ने सोशल मीडिया पर अपने पिता को याद किया है। अक्षय ने ट्वीट कर लिखा, 'बाप- बेटे के रिश्ते बीच जो प्यार होता है उसे एक्सप्रेस नहीं किया जाता है। हम आपको हमेशा याद करते रहेंगे विनोद खन्ना।' अक्षय कुमार ने ये कैप्शन एक तस्वीर शेयर कर लिखा। ये तस्वीर उनके बचपन के दिनों की है। इसमें एक्टर अपने पिता का एक हाथ थामे नजर आ रहे हैं। वहीं पिता का दूसरा हाथ उनके भाई राहुल थामे दिखे।

There is no expiration date on the love between a father and his child. We will always remember you #VinodKhanna ❤️ pic.twitter.com/C3wsn25s17

— Akshaye Khanna (@AkshayeOfficial) April 27, 2020अली फजल साथ लेना चाहते थे एक तस्वीर

बता दें कि अक्षय खन्ना के अलावा कई और एक्टर्स ने भी विनोद खन्ना को याद किया। एक्टर अली फजल ने पोस्ट कर लिखा, 'विनोज जी से एक बार मिला था। मैं कभी भी उनके साथ एक तस्वीर नहीं ले पाया। मैंने सोचा कभी उनके साथ काम करूंगा तो... पर ये रिग्रेट रह गया।' बता दें कि एक्टर कई सारी हिट फिल्मों में नजर आए हैं। इनमे मेरे अपने, परवरिश, मेरा गांव मेरा देश, अचानक, इनकार, खून- पैसा, इंसाफ, कुरबानी और अमर अकबर एंथनी शामिल है।

अपनी काॅलेज की दोस्त से की शादी

विनोद खन्ना ने अपनी काॅलेज फ्रेंड गीतांजलि से 1971 में शादी रचाई थी। उनके दो बेटे राहुल और अक्षय हुए। ये शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और दोनों ने साल 1985 में तलाक ले लिया। इसके बाद विनोद ने कविता दफ्तरी से शादी की जो एक इंडस्ट्रिलिस्ट की बेटी हैं। एक्टर कुछ दिनों के लिए बाहर चले गए थे फिर इंडिया लौटते ही उन्होंने इंसाफ, सत्यमेव जयते जैसी फिल्में कीं। फिर कुछ सालों बाद उन्होंने पाॅलिटिक्स ज्वाॅइन कर ली बीजेपी के पंजाब के गुरुदार से सांसद बन गए। बता दें कि 2017 में लंबी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था।

Posted By: Vandana Sharma