पेरिस ओलंपिक में भारत को आज एक और मेडल की उम्मीद थी। विनेश फोगाट कुश्ती 50 किग्रा वर्ग में फाइनल में पहुंच गई थीं। हालांकि विनेश को फाइनल में पहले बढ़े वजन की वजह से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया है। इस मामले में पीएम मोदी ने आईओए की अध्यक्ष पीटी उषा से बात कर जानकारी मांगी है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पेरिस में चल रहे ओलंपिक में भारत ने अब तक कुल तीन मेडल जीते हैं। वहीं आज उम्मीद की जा रही थी कि इसमें एक गोल्ड मेडल रेसलिंग का भी जुड़ जाएगा। मगर अब इन उम्मीदों पर पानी फिर गया है। दरअसल भारत की विनेश फोगाट नें कल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। यह पहली बार था कि भारत की किसी महिला खिलाड़ी ने रेसलिंग में फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। आज विनेश फोगाट 50 किग्रा रेसलिंग के फाइनल में खेलने वाली थीं। हालांकि खेल से पहले जब उनका वजन नापा गया तो ये 50 किग्रा से 100 ग्राम ज्यादा निकला। विनेश ने वजन कम करने की भी कोशिश की। मगर इसके बाद भी विनेश को फाइनल के लिए डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। विनेश के डिस्क्वालीफई होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा से बात कर जानकारी मांगी है। इसके साथ ही पीएम ने सभी विकल्पों पर विचार करने को कहा है। इसके अलावा पीएम मोदी ने विनेश के लिए कहा कि 'विनेश तुम चैंपियन में भी चैंपियन हो!

आईओए ने क्या कहा
भारतीय ओलंपिक संघ ने विनेश के डिस्क्वालिफाई होने को लेकर अपडेट दिया है। आईओए ने कहा- यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा करता है। रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ अधिक था। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है।

क्यूबा की रेसलर को हराकर पहुंची थीं फाइनल में
भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने के बाद भारत की गोल्ड की उम्मीदें तेज हो गईं थी। विनेश नें मंगलवार को महिला फ्री स्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से हराया था। विनेश का सामना आज अमेरिका की एन सारा हिल्डेब्रांट से होना था। आपको बता दें कि इससे पहले विनेश नें प्री क्वार्टर फाइनल में 50 किग्रा में ओलंपिक चैंपियन और चार बार की वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी को हराया था।

पहली बार रियो ओलंपिक में किया था डेब्यू
वर्ल्ड चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता विनेश फोगाट भारत के सबसे सफल पहलवानों में से हैं। विनेश ने सबसे पहले 2016 के रियो ओलंपिक से अपना डेब्यू किया था। उस समय उन्होनें महिलाओं की 48 किग्रा फ्रीस्टाइल रेसलिंग में भाग लिया था। हालांकि घुटने में चोट लगने के कारण उन्हें क्वार्टरफाइनल से हटना पड़ा था।

Posted By: Shweta Mishra