गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का इस्तीफा, एक साल बाद राज्य में होना है विधानसभा चुनाव
अहमदाबाद (एएनआई/आईएएनएस)। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने शनिवार को गांधीनगर स्थित राजभवन पहुंचे तथा राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। साथ ही राज्य में मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।2016 में ली थी राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथमुख्यमंत्री ने अपना इस्तीफा राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से एक वर्ष पहले दे दिया है। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के कार्यकर्ता हैं तथा आगे भी पार्टी के लिए काम करते रहेंगे। रुपाणी ने 7 अगस्त, 2016 को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। रुपाणी गुजरात के पश्चिम राजकोट विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।