35थ नेशनल गेम में शानदार परफार्म करते हुए ओलंपिक मैडल विनर शूटर विजय कुमार ने सर्विसेस के लिए 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल मुकाबले मे इंडिविजुअल और टीम के दो गोल्ड मैडल जीते.

ओलंपिक सिल्वर मैडल विनर विजय कुमार ने नेशनल गेम्स के तीसरे दिन ट्यूजडे को दो गोल्ड पर निशाना लगाया, जबकि सर्विसेस स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) कुछ समय के लिए हरियाणा के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गया था, लेकिन वह बाद में टॉप पर पहुंचने में सफल रहा. उसके नाम पर अब 25 पदक (16 गोल्ड, 2 सिल्वर और 7 ब्रांज) दर्ज हैं. उसके बाद हरियाणा का नंबर आता है जिसके 24 मैडल (15 गोल्ड , 5 सिल्वर और 4 ब्रांज) हैं. महाराष्ट्र नौ गोल्ड, 15 सिल्वर और छह ब्रांज (कुल 30 मैडल्स) के साथ तीसरे स्थान पर है.
पिछले साल एशियन गेम्स में टीम मुकाबले का सिल्वर मैडल जीतने वाले विजय शानदार फॉर्म में नजर आए और 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल कंपटीशन में सर्विसेस के लिए उन्होंने इंडिविजुअल और टीम कंपटीशन का गोल्ड जीता. हिमाचल प्रदेश के एक्सपीयरेंस्ड शूटर समरेश जंग ने सिल्वर और सर्विसेस के ही पेम्बा तमांग का निशाना ब्रांज पर लगा. मैन्स् के ट्रैप मुकाबलों में स्टार शूटर मानवजीत सिंह संधू ने पंजाब के लिए गोल्ड जीता, जबकि उत्तर प्रदेश के अनवर सुल्तान ने सिल्वर मैडल और उनके टीम के साथी अनिरुद्ध सिंह ने ब्रांज जीता.

शूटिंग रेंज पर कुछ सरप्राइजिंग रिजल्टस भी देखने को मिले जहां एलिजाबेथ कोसी ने शूटिंग में केरल को इन खेलों की हिस्ट्री का फर्स्ट गोल्ड दिलाया. कोसी ने 50 मीटर वूमेन राइफल प्रोन कंप्टीपशन में गोल्ड हासिल किया, जिसमें पूर्व वर्ल्ड चैंपियन तेजस्विनी सावंत भी भाग ले रही थीं. कंप्टींशन का सिल्वर हरियाणा की मीना कुमारी के हिस्से गया और ब्रांज वेस्ट बंगाल की कुहेली गांगुली ने जीता.
 
कुश्ती के पावरहाउस हरियाणा को उसके सेकेंड प्लेस पर बनाये रखने में पहलवानों ने इंर्पोटेंट रोल प्ले किया. हरियाणा के मनोज कुमार ने 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में उत्तर प्रदेश के एक अन्य मनोज को पटखनी देते हुए गोल्ड जीता. महिला वर्ग के 60 किग्रा भार वर्ग में हरियाणा की साक्षी ने भी उत्तर प्रदेश की गार्गी यादव को पछाड़ कर गोल्ड जीता. झारखंड की प्रियंका कुमारी और मध्य प्रदेश की छाया शर्मा के हिस्से ब्रांज गया. रितु ने हरियाणा को 48 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड  दिलाया.
ग्रीको रोमन के 130 किग्रा भारवर्ग में हालांकि हरियाणा को ब्रांज से संतोष करना पड़ा. यह पदक सोनू ने दिलाया. स्वर्ण सर्विसेस के नवीन ने और सिल्वर पंजाब के गुरसेवक सिंह के हिस्से में गया. 97 किग्रा फ्रीस्टाइल में पंजाब के गुरपाल सिंह ने वेस्ट बंगाल के अरविंद कुमार को हराकर गोल्ड जीता. हरियाणा के सत्यव्रत और मध्यप्रदेश के योगेश की झोली में ब्रांज आया.
 
वेट लिफ्टिंग में कॉमनवेल्थ गेम्स के सिल्वर मैडल विनर विकास ठाकुर (85 किग्र्रा) ने स्नैच एवं क्लीन एंड जर्क (153+186) में नया मीट रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड जीता. उन्होंने कुल 339 किग्रा भार उठाया. कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन सतीश शिवलिंगम ने अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए पुरुषों के 77 किग्रा में 307 किग्रा भार उठाकर गोल्ड  मैडल जीता. हरियाणा के शुभम वर्मा को सिल्वर और छत्तीसगढ़ के अजयदीप सारंग को ब्रांज मिला. महिलाओं के 63 किग्रा भार वर्ग में पंजाब की जसवीर कौर ने 212 किग्रा भार उठाकर गोल्ड मैडल जीता. उत्तर प्रदेश की वंदना गुप्ता ने सिल्वर और वेस्ट बंगाल की राखी हलदर ने ब्रांज मैडल  हासिल किया.
स्क्वॉश में तमिलनाडु के खिलाडिय़ों ने दबदबा बनाये रखा. स्टेट के सौरव घोषाल जहां मैन्सं सिंगल्स के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे, वहीं वूमेंस में जोशना चिनप्पा और आर लक्ष्य ने तमिलनाडु के लिए गोल्ड और सिल्वर मैडल पक्का किया. घोषाल का भी फाइनल में स्टेट के ही हरिंदर पाल सिंह संधू से मुकाबला होगा.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Molly Seth