हर एक्टर को अपने करियर में ऐसे रोल की तलाश होती है जहां से उसका करियर एक अलग रफ्तार पकड़ लेता है। 'थप्पड़' मूवी में निगेटिव किरदार निभाने वाले पवेल गुलाटी के लिए यह रोल कुछ ऐसा ही साबित हुआ है। इतना ही नहीं उन्हें Vidya Balan की तारीफ भी मिल गई है।

कानपुर (फीचर डेस्क)। थप्पड़ मूवी में तब तक तापसी पन्नू के 'आइडियल हसबैंड' का रोल करने वाले एक्टर पवेल गुलाटी जब गुस्से में आकर उन्हें एक थप्पड़ नहीं लगा देते हैं और फिल्म की कहानी एक नए मोड़ पर पहुंच जाती है। एक्टर को अनुभव सिन्हा की इस मूवी में उनके काम के लिए काफी तारीफें मिल रही हैं। वहीं एक्ट्रेस Vidya Balan ने भी फोन कर उन्हीं से उनकी तारीफ की। इस बारे में बात करते हुए उनका कहना है, 'यह दिल छू लेने वाला एक्सपीरियंस साबित हुआ है। इस फिल्म ने मेरे लिए नए दरवाजे खोल दिए हैं। मुझे कई स्क्रिप्ट्स ऑफर हुई हैं और ऐसा मेरे साथ पहले कभी नहीं हुआ है।'

'उनसे बात करते वक्त रौंगटे खड़े हो गए थे'

पवेल को वैसे तो उनके काम के लिए हर तरफ से बधाईयां और आने वाले कल के लिए बेस्ट विशेज मिल रही हैं लेकिन उनके लिए सबसे खास लम्हा वह साबित हुआ जब जानी- मानी एक्ट्रेस विद्या बालन ने उन्हें फोन किया। इस एक्टर का कहना है कि इस चीज को वह कभी नहीं भूल पाएंगे। उनके मुताबिक, 'जब मैं उनसे बात कर रहा था तो मेरे रौंगटे खड़े हो गए थे। उन्होंने कहा, 'आई हेट यू, और मैं एंड में तुमको पसंद करने के लिए खुद से भी नफरत कर रही हूं।' उनका कहना है कि विद्या की तरफ से आया यह कमेंट उनके किए काम को सही साबित करता है।

डायरेक्टर के नजरिए ने राह बना दी आसान

बड़े पर्दे पर निगेटिव किरदार निभाना कई बार बहुत उलझन भरा साबित हो सकता है पर पवेल का कहना है कि अनुभव के नजरिए में उन्हें बहुत दम दिखा था। वह कहते हैं, 'विक्रम के किरदार में बहुत सारी लेयर्स थीं। अनुभव सर चाहते थे कि वह एक अच्छे लड़के के तौर पर नजर आए ताकि लोग उससे रिलेट कर सकें। हम चाहते थे कि लोग उससे नफरत करें पर उसके साथ सिम्पैथी रखें।'

नहीं हुई तापसी की मौजूदगी से कोई परेशानी

बात जहां तक तापसी जैसी दमदार एक्ट्रेस के साथ काम करने की है तो पवेल को कोई वहम नहीं था कि वह ही इस मूवी का चेहरा होंगी। वह कहते हैं, 'तापसी के साथ स्टारडम भी आता है। यहां इस चीज को लेकर कोई मसला नहीं था कि किसका किरदार कितना बड़ा है। हम भी इस कहानी से कनेक्ट हो गए थे क्योंकि यह हम दोनों से जुड़ी कहानी थी। यह मूवी 'एंटी- मेन' नहीं थी। इसमें हर चीज का सही बैलेंस था।'

features@inext.co.in

Posted By: Vandana Sharma