इंडियन हैंडसेट मेकर कंपनी वीडियोकॉन ने अपने यूजर्स के लिए दो नए स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिए हैं। यह दोनों बजट स्‍मार्टफोन हैं। जिनके स्‍पेसिफिकेशन काफी खास हैं।

Videocon Z51Q Star
Videocon Z51Q Star में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें आपको एंड्रायड का किटैकैट 4.4.2 ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इसके प्रोसेसर पर गौर करें तो आपको 1.2GHz का quad-core processor मिलेगा। साथ ही Z51Q Star में आपको 1जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा है। इसमें 5एमपी का रियर और 2एमपी का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। इसमें आपको 2000mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 5,490 रुपये है।

Videocon Z51 Punch

कंपनी ने अपने दूसरे हैंडसेट Z51 Punch में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें आपको एंड्रायड का किटैकैट 4.4.2 ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इसके प्रोसेसर पर गौर करें तो आपको 1.2GHz का quad-core processor मिलेगा। साथ ही Z51 Punch में आपको 1जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा है। इसमें 8एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। इसमें आपको 3000mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 5,999 रुपये है।

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari