वीडियोकॉन ने 8 स्मार्टफोन्स को एक साथ मार्केट में उतार कर ये तो साबित कर दिया है कि वो स्मार्टफोन्स मार्केट में अपनी पकड़ बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है. वीडियोकॉन ने ये 8 स्मार्टफोन्स इंफीनियम सिरीज के अंडर अनाउंस किए हैं. इन 8 स्मार्टफोन्स का नाम है वीडियोकॉन A55HD A55qHD A54 A53 A52 A48 A42 और A31.


अभी कंपनी ने इसके प्राइस के बारे में कुछ भी नहीं कहा है पर ये जरूर बता दिया है कि इंफिनियम सिरीज के स्मार्टफोन्स का स्टार्टिंग प्राइस Rs.6,000 होगा और ये सभी स्मार्टफोन्स डुअल सिम (जीएसएम+जीएसएम) होंगे जिसमें मिलेगा डुअल स्टैंडबाय. इसमें से A52, A53, A54, A55qHD और A55HD फैबलेट्स हैं.A52: इस फोन में 1.2 गीगहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर, 800x480 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन का 5 इंच डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले के साथ है 512 एमबी रैम. 4जीबी की इंटर्नल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ इस फोन में मिल रहा है 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा और ये फोन 4.2.2 जेलीबीन पर काम करता है.


A53: 1.2 गीगाहर्ट्ज ड्यूल-कोर प्रोसेसर, 540x960 पिक्सल्स वाला 5.3 इंच क्यूएचडी डिस्प्ले, ऐंड्रॉयड 4.1 जेली बीन, 1 जीबी रैम, 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 32 जीबी तक मेमरी कार्ड लगाने वाला स्लॉट, 8 मेगा पिक्सल्स रियर कैमरा, 2 मेगा पिक्सल्स फ्रंट कैमरा, 1800 एमएएच बैटरीA54: 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर प्रोसेसर, 540x960 पिक्सल्स वाला 5.3 इंच क्यूएचडी डिस्प्ले, ऐंड्रॉयड 4.1 जेली बीन, 1 जीबी रैम, 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 32 जीबी तक मेमरी कार्ड लगाने वाला स्लॉट, 8 मेगा पिक्सल्स रियर कैमरा, 1.3 मेगा पिक्सल्स फ्रंट कैमरा, 2500 एमएएच बैटरी

A55qHD: 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर प्रोसेसर, 540x960 पिक्सल्स वाला 5 इंच क्यूएचडी डिस्प्ले, ऐंड्रॉयड 4.2 जेली बीन, 1 जीबी रैम, 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 32 जीबी तक मेमरी कार्ड वाला स्लॉट, 8 मेगा पिक्सल्स रियर कैमरा, 1.3 मेगा पिक्सल्स फ्रंट कैमरा, 2000 एमएएच बैटरीA55HD: इस फोन  में 720X1280 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन के साथ मिल रहा है 5 इंच का डिस्प्ले. क्वैडकोर के साथ इस फोन में है 1जीबी रैम. इस फोन के डिस्प्ले में वीडियोकोन ने ओजीएस(वन ग्लास सॉल्यूशन) टेकनोलॉजी का यूज किया है. मेमोरी की बात करें तो इस फोन की 4जीबी इंटर्नल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की हेल्प से 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. ऑटोफोक्स के साथ इस फोन में 8 मेगापिक्सल कैमरा और 3.2 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिल रहा है. ये फोन एंड्रोइड 4.2.1 जेलीबीन पर काम करता है. इस फोन मे 2,000 एमएएच बैटरी है.A31: 1.2 गीगाहर्ट्ज ड्यूल-कोर प्रोसेसर, 480x800 पिक्सल्स वाला 4 इंच डब्ल्यूवीजीए आइपीएस डिस्प्ले, ऐंड्रॉयड 4.2.2 जेली बीन, 512 एमबी रैम, 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 32 जीबी तक मेमरी कार्ड लगाने वाला स्लॉट, 5 मेगा पिक्सल्स रियर कैमरा, 1.3 मेगा पिक्सल्स फ्रंट कैमरा, 1550 एमएएच बैटरी

A42: इस फोन में 1.2 गीगहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर, 480x854 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन का 4.5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले  के साथ है 512 एमबी रैम. 4जीबी की इंटर्नल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ इस फोन में मिल रहा है 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा और ये फोन 4.2.2 जेलीबीन पर काम करता है. A48: 1 गीगाहर्ट्ज ड्यूल-कोर प्रोसेसर, 480x854 पिक्सल्स वाला 4.5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए आइपीएस डिस्प्ले, ऐंड्रॉयड 4.2.2 जेली बीन, 512 एमबी रैम, 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 32 जीबी तक मेमरी कार्ड लगाने वाला स्लॉट, 5 मेगा पिक्सल्स रियर कैमरा, 1.3 मेगा पिक्सल्स फ्रंट कैमरा, 1650 एमएएच बैटरीHindi news from Gadgets News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav