इस्‍लामी स्‍टेट के आतंकवादियों ने दो साल पूर्व सीरिया में अगवा किये गये अमेरिका के पत्रकार जेम्‍स फोले की हत्‍या का वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में आतंकी जेम्‍स का सिर काटकर हत्‍या करते हुये दिखाये जा रहे हैं.

अमेरिका को दी चेतावनी
इराकी आतंकवादियों इस वीडियो को अमेरिका के लिये संदेश नाम से सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुये कहा कि यह इराक में उसके लड़ाकों के खिलाफ अमेरिकी हवाई हमलों के जवाब में की गई कार्रवाई है. हालांकि इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है. अमेरिका ने कहा है कि उसकी खुफिया एजेंसियां इस वीडियो की सत्यता का पता लगा रही हैं. अब से पहले कभी भी इस्लामी स्टेट के आतंकवादियों ने किसी अमेरिकी नागरिक की हत्या करने का ऐसा वीडियो जारी नहीं किया है, लिहाजा वीडियो की सच्चाई को लेकर दुविधा बनी हुई है.
कैसे हुआ किडनैप
अमेरिकन जर्नलिस्ट जेम्स 5 साल से वेस्ट एशिया में बतौर संवाददाता काम कर रहे थे. लगभग 2 साल पहले 22 नवंबर 2012 को उनका अपहरण अज्ञात बन्दूकधारियों ने कर लिया. उनके परिवार ने उनकी खोज में सहायता के उद्देश्य से एक ट्विटर एकाउंट बनाया हुआ है. परिवार ने इस एकाउंट पर लिखा है कि आप में से कई लोग इस वीडियो की सत्यता के लिये हमारी ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं. कृपया जब तक हमें और अधिक जानकारी नहीं मिलती है, धैर्य रखें. परिवार ने जेम्स के लिये ईश्वर से प्रार्थना करने की मांग भी की है.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari