क्‍या आपने कभी भयानक तूफान के बीच सड़क पर बैठकर चाय नाश्‍ता करते हुए अखबार पढ़ने की कोशिश की है। आप कहेंगे कि 'मेरा दिमाग खराब है क्‍या? जो मैं ऐसा करूंगा'। जनाब! दिमाग न भी खराब तब भी आप ऐसा कर सकते हैं बशर्ते आप में हो जोश और जुनून जैसा इस आदमी में है। इस समय ताईवान के कई समुद्री इलाके भयंकर तूफान 'टाइफून मेगी' की चपेट में हैं। इस तूफान के दौरान जहां ज्‍यादातर लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं वहीं एक जनाब ऐसे भी हैं जो 100 किमी. की स्‍पीड से चल रही भीषण हवा और तेज पानी के बीच सड़क पर कुर्सी डालकर चाय नाश्‍ते और अखबार का मजा ले रहे हैं।

ताईवान की राजधानी ताइपे समेत देश के कई शहर कैटेगरी 4 लेवल के भीषण तूफान 'मेगी' के कारण अस्त व्यस्त हैं। 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से चलती हवाओं और तेज बारिश के कारण ताइपे में कई लोग अपने जान और माल से हाथ धो बैठे हैं। इतने भयंकर तूफान से लाखों लोग परेशान हैं लेकिन ये तीन स्वीडिश भाईयों के जोश के आगे तूफान भी फीका पड़ रहा है। ये तीन भाई भयंकर तूफान के बीच ताइपे की सुनसान सड़क पर जमकर मस्ती कर रहे हैं।
आप खुद देखिए कि कैसे ये जनाब तूफानी हवा और पानी के बीच सड़क पर आराम से कुर्सी डाले बैठे हैं। पहले इन्होंने कॉफी पी। इसके बाद इन्होंने अपनी सिगरेट जलाने की कोशिश की, लेकिन कई बार प्रयास करने के बाद भी सिगरेट आखिरकार जल न पाई, तो इन्होंने कश लगाने का इरादा ही छोड़ दिया। अब बारी थी सबसे मुश्किल काम की, यानि तूफान के बीच अखबार पढ़ने की। इन्होंने जैसे तैसे अखबार को खोल तो लिया लेकिन इसे पढ़ पाना इनके बस की बात नहीं थी। इतनी तेज हवा में तो आदमी उड़ जाए फिर अखबार क्या चीज है। कुछ देर तक न्यूजपेपर संभालने के बाद आखिरकार उनके हाथों ने जवाब दे दिया और तूफानी हवा अखबार को चिंदी चिंदी कर उड़ा ले गई। यह नजारा पढ़ने में कम लेकिन देखने में जरूर मजेदार है। तो देखें यह वायरल वीडियो।

 

 

 

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra