मोदी सरकार ने श्रीलंका में मौत की सजा पाए मछुआरों को छुड़वाया
मोदी सरकार ने बचाई जानमोदी सरकार ने श्रीलंका में फसे पांच भारतीय मछुआरों को सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में सफलता हासिल की है. इन मछुआरों को श्रीलंकन कानून के मुताबिक मादक पदार्थों की तस्करी करने के लिए मौत की सजा सुनाई गई थी. लेकिन इसके बाद तमिलनाडु से मछुआरों को हक की बात करने वाले एक ग्रुप ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की. इस मुलाकात में श्रीलंका में फसे पांचों मछुआरों ने मोदी सरकार से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करके मछुआरों को रिहा कराने की मांग की. इस प्रतिनिधि मंडल में तमिलनाडु बीजेपी के दिग्गत नेता जैसे जहाजरानी मंत्री पोन राधाकृष्णन शामिल थे. फिर आजाद हो गए मछुआरे
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के साथ 90 मिनट तक चली मुलाकात में प्रतिनिधियों ने मछुआरों को रिहा कराने से लेकर श्रीलंका द्वारा जब्त की गई नावों को छोड़ने की भी मांग की. इसके बाद जहाजरानी मंत्री पोन ने मछुआरों को सरकार की प्रतिबद्धता के बारे में बताया. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने इस मामले में कदम उठाते हुए मछुआरों को छुड़ा लिया है.
Hindi News from World News Desk