Box Office Collection: 'उरी' बनी 200 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली मीडियम बजट फिल्म, तोड़ा 'बाहुबली' का ये रिकाॅर्ड
कानपुर। विकी कौशल की फिल्म 'उरी' की बाॅक्स ऑफिस पर लगातार कमाई जारी है। मूवी ने 200 करोड़ रुपये की कमाई कर साबित कर दिया है कि वो मीडियम बजट की अब तक की सबसे दमदार फिल्मों में से एक है। फिल्म ने पहले हफ्ते मेंं 71.26 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते 62.77 करोड़ रुपये, तीसरे हफ्ते 37.02 करोड़ रुपये और चौथे हफ्ते 29.02 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। वहीं फिल्म ने सिर्फ 28 दिनों में और चार हफ्तों में ही कुल 200.07 करोड़ रुपये हासिल कर लिए हैं। फिल्म को ब्लाॅक बस्टर बताया जा रहा है और 200 करोड़ की कमाई के बाद भी इसकी कमाई जारी है।
'उरी' की इतनी कमाई के बाद अब उसकी तुलना 'बाहुबली' से की जा रही है। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'उरी' ने 200 करोड़ की कमाई के साथ इतिहास रच दिया है। दरअसल फिल्म मीडियम बजट की पहली ऐसी फिल्म है जिसने बाॅक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। 'बाहुबली' ने रिलीज के 23वें दिन 6.35 करोड़ और 24वें दिन 7.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं 'उरी' ने 23वें दिन 6.53 करोड़ तो 24वें दिन 8.71 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। 'उरी' ने 'बाहुबली' को रिलीज के इतने दिन बाद भी कमाई के मामले में दो दिनों तक पछाड़ दिया।