मूवी 'भूत' को देखने के बाद एक बार तो एक्टर Vicky Kaushal के फैन्स ने ये सोचा ही होगा कि रोमांस और सस्पेंस से भरी फिल्में करने के बाद आखिर हॉरर जॉनर के साथ एक्सपेरिमेंट करने की उनको क्या जरूरत पड़ गई। आप भी ऐसा सोचने वालों में से एक हैं तो आइए उन्हीं से सुनें क्या है इसके पीछे का सच।

मुंबई (मिड-डे)। मनमर्जियां व मसान जैसी रोमांटिक और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक व राजी जैसी पेट्रियोटिक फिल्में करने के बाद हॉरर स्क्रीन पर नजर आए एक्टर Vicky Kaushal को डिफरेंट अंदाज में देखकर कई लोगों को हैरानी हुई। कुछ तो ये तक सोचने पर मजबूर हो गए कि सबकुछ सही चलने के बावजूद भला क्या जरूरत पड़ गई उन्हें अपने रोल्स के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट करने की।

'डायरेक्टर की च्वाइस पर परफेक्ट था मैं'

मिड-डे से बातचीत के दौरान (जोर से हंसते हुए) विक्की कहते हैं, 'मैं आसानी से डर जाता हूं। असल में मैंने 2007 से हॉरर मूवीज नहीं देखीं। ऐसे इंसान से भूत जैसी थ्रिलर मूवी में आप कैसे सेंटिमेंट्स की उम्मीद करते हैं पर मैंने भानु प्रताप सिंह डायरेक्टेड इस प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट को पूरे दिल से लिया और खुद के रोल में हर तरह से खरा उतरने की कोशिश की।'

इसलिए चुनी ये फिल्म

विक्की कहते हैं, 'ये फिल्म किसी भी तरह से मेरे रडार में नहीं थी लेकिन डायरेक्टर अपनी हॉरर फिल्म में उसी एक्टर को लेना चाहते थे, जिसने कभी ऐसी एक भी मूवी देखी ही न हो। इसके अलावा फिल्म करने को लेकर मेरे दिमाग में दूसरा ख्याल उसकी स्क्रिप्ट को लेकर आया। वह ये कि असलियत में इस खाली शिप को जुहू बीच पर देखा गया था इसलिए इसकी कहानी मुझे अपने इर्द- गिर्द की ही लगी। इन दो कारणों से मैं इस मूवी को करने के लिए तैयार हो गया।'

हॉरर मूवीज के पीछे पूरा एक साइंस होता है

अपनी पहली हॉरर फिल्म में काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में विक्की कहते हैं, 'हॉरर फिल्म के पीछे पूरा एक साइंस होता है। आपको ढेर सारी ट्रिक्स के साथ खेलना होता है। ये किसी नॉर्मल फिल्म से अलग हटकर रियल ब्लू स्केरी मूवी है और हर मायने में हॉलीवुड मूवीज को टक्कर देती है।'

बेस्ट डायरेक्टर के साथ काम करना है प्रियॉरिटी

कइयों के लिए इस तरह की पैरानॉर्मल फिल्में एक अनसेफ च्वाइस हो सकती हैं पर विक्की इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते। उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक की कामयाबी ने उन्हें रातों- रात सुपरस्टार बना दिया। इससे एक बात तो तय है कि वह अपने अंदर के कलाकार में छिपे हुए टैलेंट से कभी कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहते। विक्की खुद कहते हैं, 'मैं अपने स्टारडम को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता और इसीलिए ट्रेंड के अकॉर्डिंग फिल्में चुनना चाहता हूं। मेरी प्रियॉरिटी है बेस्ट डायरेक्टर के साथ काम करना और वह मैं कर रहा हूं।'

mohar.basu@mid-day.com

Posted By: Vandana Sharma