'सरदार उधम सिंह' फिल्म पर नहीं पड़ा कोरोना का असर, डायरेक्टर ने बताया शूटिंग पहले हो चुकी पूरी
नई दिल्ली (आईएएनएस)। निर्देशक शूजीत सिरकार ने कहा कि उनकी पीरियड फिल्म "सरदार उधम सिंह" कोरोना वायरस महामारी से बहुत प्रभावित नहीं हुई हैं। एक्टर विक्की कौशल फिल्म में लीड रोल निभा रहे। शूजीत का कहना है, फिल्म का काम लगभग पूरा हो गया है। बस पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी है, जिसे जल्द ही शुरु करेंगे। शूजीत ने आईएएनएस को बताया, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि हम इस समय बेहद प्रभावित हैं," फिल्म पर वायरस के संकट के प्रभाव के बारे में शूजीत ने कहा, "यह कहना मेरे लिए गलत होगा क्योंकि हमने अपनी शूटिंग पूरी कर ली है। हम पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज की शुरुआत में थे और यह एक लंबा पोस्ट प्रोडक्शन है क्योंकि यह एक पीरियड फिल्म है। फिलहाल यह लॉकडाउन की वजह से रुका हुआ था।क्या है फिल्म की कहानी
यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। 1919 में अमृतसर के जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए विक्की शहीद उधम सिंह की कहानी को सामने लाएंगे, जिसने स्वतंत्र भारत में पंजाब के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ डायर की हत्या कर दी थी। सिंह को बाद में हत्या का दोषी पाया गया था और जुलाई 1940 में फांसी दी गई।आगे के काम को लेकर बना रहे रणनिति
शूजीत कहते हैं, 'मुझे लगता है कि हमें पोस्ट प्रोडक्शन करने की अनुमति दी गई है, लेकिन हम देख रहे हैं कि कैसे शुरू किया जाए। मुझे लगता है कि हम धीरे-धीरे पोस्ट प्रोडक्शन शुरू करेंगे। यह अगले साल रिलीज होने की उम्मीद है।" निर्देशक ने कहा, 'सिनेमाहाॅल का न खुलने से दिक्कत आएगी। हमें एक और दो महीनों में संभवतः थोड़ा और पता चल जाएगा कि यह कैसे प्रभावित होता है।' बता दें शूजीत सरकार की हाल ही में फिल्म "गुलाबो सीताबो" ओटीटी पर रिलीज हुई थी। जिसमें अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना थे। फिल्म का प्रीमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर दुनिया भर में हुआ।