अब लोग मुझे देखकर पूछते हैं...How’s the Josh: विकी कौशल
मुंबई (ब्यूरो): इस बात में कोई शक नहीं है कि मसान, राजी, संजू, मनमर्जियां जैसी मूवीज के जरिए अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर विकी कौशल इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज्ड मूवी 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की सक्सेस से पूरे जोश में हैं। उनकी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
इस एक्टर के लिए इससे भी ज्यादा खुशी का लम्हा वह साबित हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने नामों के सामने अपनी स्पीच के दौरान उरी मूवी का फेमस डायलॉग 'हाउज द जोश' बोला, जिसका जवाब हॉल में बैठे सेलेब्रिटीज ने एक सैनिक की तरह 'हाई सर' से दिया।इस मूवी को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स पर विकी का कहना है, 'उरी ने उस बेंचमार्क को पार किया है जिसपर हर मूवी की नजर रहती है। इसने अपने दूसरे वीकेंड में ज्यादा अच्छा परफॉर्म किया है।'
'मूवीज टीम एफर्ट से बनती हैं'एक के बाद एक हिट मूवीज देने वाले विकी से जब पूछा गया कि क्या फिल्ममेकर्स का यकीन उनमें बढ़ा है तो उनका जवाब था, 'सिर्फ हीरो मूवी को हिट नहीं करा सकता। मूवीज टीम एफर्ट से बनती हैं। मैं इस मूवी की सक्सेस का क्रेडिट इसके डायरेक्टर आदित्य धर और प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला के यकीन को देता हूं। एक फिल्म किसी एक्टर को स्टार बना सकती है पर एक स्टार अपने दम पर अच्छी मूवी की गारंटी नहीं दे सकता।'
'एक्सट्रीम नेशनलिज्म' का आरोपउरी की रिलीज से पहले कई लोगों ने इसे 'एक्सट्रीम नेशनलिज्म' को बढ़ावा देने वाली फिल्म बताया था। इसको लेकर विकी कहते हैं, 'मूवी देखने के बाद लोगों ने इस तरह की बातें करना बंद कर दिया है। लोगों को समझ आ गया है कि यह मूवी इंडियन आर्मी के उन जवानों को ट्रिब्यूट है, जिन्होंने बहुत बहादुरी और खूबसूरती से इस सीक्रेट मिशन को अंजाम दिया था।तमिल, तेलुगु और मलयालम में बनेगा 'उरी' का रीमेक!'उरी' मेकर्स ने फिल्म पाइरेसी पर भी कर दी 'सर्जिकल स्ट्राइक', जानें डाउनलोड करने वालों का क्या हुआ हाल