Vicky Kaushal on Sardar Udham Singh: इमोशनल हो जाता हूं क्योंकि बचपन से सुनी है ये कहानी
कानपुर। Vicky Kaushal on Sardar Udham Singh: 'भूत - पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' की रिलीज के ठीक बाद विक्की कौशल 'सरदार उधम सिंह' की शूटिंग के लिए रूस रवाना हो गए थे। अब लगभग 10 दिनों के बाद फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर विकी ने उनके बारे में बात की है। जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए फ्रीडम फाइटर उधम सिंह ने ब्रिटिश जनरल माइकल ओ'डायर को गोली मार दी थी। विक्की ने कहा कि वह इमोशनली इस फिल्म से काफी क्लोज महसूस करते हैं क्योंकि यह एक ऐसी कहानी है जो इतिहास के पन्नों में खो गई थी।
उनकी कहानी सुनते हुए बड़े हुएविक्की ने बताया कि एक पंजाबी होने के नाते, वे उधम सिंह की कहानी सुनकर बड़े हुए हैं। उनके मानना है कि ज्यादातर लोग बतौर फ्रीडम फाइटर लोग उनके बारे में बहुत कम जानते हैं, लेकिन एक पंजाबी लड़का होने के चलते वो उनको जानते हैं और इसीलिए वे ये फिल्म करके बेहद खुश हैं। विक्की का ये भी कहना है कि एक नेशनल हीरो की कहानी को सेल्युलाइड तक लाना जितना प्राउड फील कराता है उतना ही रिस्पांसिबिलटी भरा भी है। उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर शूजीत सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म के माध्यम से सरदार उधम सिंह की लाइफ के सभी पहलुओं को सामने रखा है। इससे पहले लोग उनके बारे में कुछ साधारण बातें ही जानते थे, लेकिन यह फिल्म उनकी सोच से पहचान कराती है। मिड डे के अनुसार यही वजह है कि उनके किरदार को निभाते हुए वे हर दिन सेट पर भावुक हो जाते थे।इस फिल्म ने विक्की को यंग उधम सिंह की आजादी के लिए भूख के बारे में सोचने के लिए इंस्पायर किया।
इमेज कांशस नहीं हैं2019 मे आई उरी के बाद: द सर्जिकल स्ट्राइक, के बाद कहा जाने लगा कि विक्की का नाम देशभक्ति फिल्मों का पर्याय बन गया है। क्योंकि इस फिल्म की धमाकेदार सक्सेज के बाद उन्होंने मेघना गुलजार की अगली फिल्म के लिए सैम मानेकशा के तौर पर अपना लुक रिलीज किया, और अब वे सरदार उधमसिंह, यानि वे इस तरह के रोल्स के लिए परफेक्ट च्वाइस बन गए हैं। क्या वे इस इमेज को ही आगे बढ़ाना चाहते हैं। इस पर वे कहते हैं, कि वे किसी इमेज में बंध कर नहीं रहना चाहते, वे बस एक ऐसे एक्टर के रूप में खुद को प्रेजेंट करना चाहते हैं जो अपने काम के लिए ईमानदार है। एक बार फिल्म शुरू करने के बाद वे उसे अपना 100 परसेंट डेडिकेशन देते हैं फिर चाहे वह तख्त हो या अश्वथामा या सरदार उधम सिंह। विक्की इस बारे में नहीं सोचते कि ये फिल्में उन्हें एक एक्टर के रूप में उन्हें किस इमेज के साथ प्रेजेंट करेंगी।