Vicky Kaushal 'उधम सिंह' की कहानी से करते हैं रिलेट, शूटिंग और फिल्म से जुड़े किए खुलासे
मुंबई (मिड-डे)। भूत- पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप की रिलीज के तुरंत बाद Vicky Kaushal सरदार उधम सिंह की शूटिंग के लिए रशिया चले गए थे। करीब 10 दिन बीत जाने के बाद जब वह जनरल माइकल ओडायर को मारकर जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने वाले इस क्रांतिकारी की बायोपिक पर बात कर रहे थे तो उनके चेहरे पर गर्व साफ नजर आ रहा था। विक्की का कहना है कि वह इमोशनली इस प्रोजेक्ट के बहुत करीब महसूस करते हैं क्योंकि यह इतिहास के पन्नों में की एक कहानी है। इस एक्टर का कहना है, 'एक पंजाबी होने के चलते मैं उधम सिंह की कहानी सुनकर ही बड़ा हुआ हूं। उन्हें बहुत से लोग नहीं जाते हैं लेकिन एक पंजाबी मुंडा होने के चलते वह हमारे कल्चर की जड़ों में शामिल हैं। मैं यह मूवी करने को लेकर बहुत एक्साइटेड था।'
'दिल छू जाती थी आजादी को लेकर उनकी भूख'
एक नेशनल हीरो की कहानी बड़े पर्दे पर लाना जितने गर्व की बात है उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी भी है। विक्की का कहना है कि डायरेक्टर शूजित सरकार की निगरानी में इस फिल्म ने उधम सिंह नाम की पहेली को सुलझाने की कोशिश की है। वह कहते हैं, 'लोग उनके बारे में मोटी-मोटी बातें ही जानते हैं लेकिन यह मूवी उनकी 'साइकी' पर बात करती है। मैं हर दिन इस कैरेक्टर को डिस्कवर कर रहा था और सेट पर इमोशनल हो जाया करता था। इस नौजवान और आजादी को लेकर उनकी भूख मेरा दिल छू जाती थी।'
अपनी हर मूवी को देते हैं अपना 100 परसेंटउरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (2019) के बाद से इस एक्टर का नाम देशभक्ति वाली मूवीज के साथ जोड़ा जाने लगा है। उरी की सक्सेस के तुरंत बाद उन्होंने मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बन रही मूवी से अपना 'सैम मानेकशॉ' वाला लुक भी रिलीज किया था। ऐसे प्रोजेक्ट्स चुनने के पीछे की वजह बताते हुए वह कहते हैं, 'मैं कोई इमेज नहीं बनाना चाहता हूं। मैं पहले एक अच्छा एक्टर बनना चाहता हूं जो अपनी मूवीज को लेकर ईमानदार है। जब मैं किसी मूवी से जुड़ता हूं तो उसमें अपना 100 परसेंट देता हूं फिर चाहे वह तख्त हो, अश्वथामा हो या सरदार उधम सिंह। मैं यह नहीं सोचता कि ये मूवीज मुझे एक एक्टर के तौर पर कैसे पोजीशन करेंगी।'mohar.basu@mid-day.com