आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित
नई दिल्ली (पीटीआई) । केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को 2020 के दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जो इंडियन सिनेमा की फील्ड में सर्वोच्च सम्मान है। पिछले ही साल 2019 का दादा साहेब फाल्के अवार्ड रजनीकांत को प्रदान किया गया था।
आशा पारेख की फिल्मी जर्नी
79 वर्षीय अभिनेत्री आशा पारेख, जिन्हें फिल्म 'दिल दे के देखो', 'कटी पतंग', 'तीसरी मंजिल' और 'कारवां' जैसी फिल्मों में अपनी आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। उन्हें हिंदी सिनेमा में अब तक की सबसे इंफल्यूएंशल एक्ट्रेसेज में से एक माना जाता है। आशा, डायरेक्टर और प्रोडूसर भी हैं, जिसके चलते उन्होंने 1990 के दशक के अंत में 'कोरा कागज' नाम के टीवी शो को डायरेक्ट किया था।