वास्तु टिप्स: घर में यहां पर रखें सोफा-सेट, आशा के अनुकूल मिलेगा परिणाम
कानपुर। घर हो या फ्लैट, हम सब इन्हें बड़े ही उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा के साथ बनाते और सजाते हैं। पर कभी-कभी जब आशा के अनुकूल परिणाम नहीं आते, तो मन में निराशा के भाव आने लगते हैं। ऐसे में यह जरूर ध्यान रखा जाना चाहिए कि हम जो भी निर्माण करा रहे हैं, वह वास्तु अनुकूल हो। घर ऐसा बने कि जो भी वहां आए, बिना तारीफ किए न जाए और ऐसा तभी होगा, जब आप घर के डेकोरेशन के समय कुछ ध्यान वहां की वास्तु वाइब्स पर भी देंगे। इससे उसकी सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे।
ऐसे सजाएं ड्रॉइंग रूमघर का मुख्य कमरा होता है, हमारा ड्रॉइंग रूम। इसकी साज-सज्जा में ध्यान देने वाली कुछ बाते हैं, जिन पर काम करके हम भी अच्छा महसूस करेंगे और अतिथि भी खुश व संतुष्ट होकर जाएंगे। ड्रॉइंग रूम में सोफा-सेट दक्षिण-पश्चिम की तरफ रखें। यदि आपको अपने ड्रॉइंग रूम में पलंग या दीवान भी रखना हो, तो उसे दक्षिण या पश्चिम की तरफ वाली दीवार से सटाकर लगाएं। टेलीविजन पश्चिम में लगाएं। म्यूजिक सिस्टम उत्तर दिशा की तरफ रखें और रोज प्रात: कोई न कोई भक्ति संगीत अवश्य बजाएं। यहां दीवारों का रंग हल्का रखें और पर्दों का रंग भी दीवारों के रंग को ध्यान रखते हुए पसंद करें।
यहां पूर्व या दक्षिण की तरफ फ्रेश फ्लॉवर्स रखने से आपका मूड बेहतर रहेगा। बड़े फर्नीचर को दक्षिण-पश्चिम में ही स्थान दें। परिवार के सदस्यों की सम्मिलित फोटो भी फ्रेम करवाकर यहां के पश्चिम कोने में लगा सकते हैं। ड्रॉइंग रूम में यदि डाइनिंग टेबल रखनी है, तो रख सकते हैं। पर यह दीवार से सटी हुई न हो और यह भी ध्यान दें कि डाइनिंग टेबल में जब भी परिवार का सदस्य बैठे तो उसका मुख दक्षिण दिशा की तरफ न हो। हां, गृह स्वामी जब भी यहां बैठे तो उनका बैठना दक्षिण में हो और मुख उत्तर दिशा की तरफ हो तो अच्छा है। डाइनिंग टेबल गोल नहीं होनी चाहिए. यह चौकोर हो तो बेहतर है। खाने के बाद इसकी साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दें।
नए फ्लैट में आने के बाद कार्यों में रुकावट ऐसे हो सकती है दूरदूर होगी घर से नकारात्मक ऊर्जा, बस इन मामूली बातों का रखें ध्यान