वास्तु टिप्स: इन आसान उपायों से बना सकते हैं बच्चे का सफल करियर
घर के अन्दर और बाहर के वास्तु दोष को चित्र, पेंटिंग, बेल-बूटे, नक्काशी लगाने से दूर किया जा सकता है। वास्तु के कुछ आसान उपायों को अपनाकर आप अपने बच्चे के करियर को बेहतर बना सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ बातों को ध्यान रखना होगा।
1. आपक बच्चा जिस तरफ मुंह करके पढ़ता हो, उस दीवार पर मां सरस्वती का चित्र लगाएं। पढ़ाई में रूचि जागृत होगी।4. बच्चों के शयन कक्ष में हरे फलदार वृक्षों के चित्र, आकाश, बादल, चंद्रमा अदि तथा समुद्र तल की शुभ आकृति वाले चित्र लगाने चाहिए।
5. फल-फूल व हंसते हुए बच्चों की तस्वीरें जीवन शक्ति का प्रतीक हैं। उन्हें पूर्वी व उत्तरी दीवारों पर लगाएं।6. कैरियर में सफलता प्राप्ति के लिए उत्तर दिशा में जंपिंग फिश, डॉल्फिन या मछालियों के जोड़े का प्रतीक चिह्न लगाए जाने चाहिए। इससे न केवल बेहतर कैरियर की ही प्राप्ति होती है बल्कि व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता भी बढ़ती है।
7. अगर किसी का मन बहुत ज्यादा अशांत रहता है तो अपने घर के उत्तर-पूर्व में ऐसे बगुले का चित्र लगाना चाहिए, जो ध्यान मुद्रा में हो।— ज्योतिषाचार्य पं गणेश प्रसाद मिश्र, शोध छात्र, ज्योतिष विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालयअगर बच्चों का मन पढ़ने में नहीं लगता तो ये सरस्वती मंत्र होंगे कारगरवास्तु टिप्स: कौन से पेड़-पौधों आपके घर के लिए होते हैं शुभ, जानें ये 7 प्रमुख बातें