वास्तु टिप्स: गलत दिशा में टॉयलेट होने से खर्च होता है धन, फिश पॉट है काम की चीज
परिवार को खुशनुमा बनाना है, तो सबसे जरूरी होता है, 'हंसमुख रहना’ और यह तब हो सकता है, जब आपके घर का वास्तु बेहतर हो। वास्तुशास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिन्हें आजमाकर आप घर के वास्तु को ठीक कर सकते हैं, उसे नकारात्मक ऊर्जा से दूर रख सकते हैं और अपने जीवन में खुशहाली ला सकते हैं।
यहां हम कुछ ऐसे ही वास्तु टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आजमाकर आप जीवन को बेहतर बना सकते हैं:1. घर में असली पौधे रखना शुभ होता है। कुछ पौधे तो वास्तु के हिसाब से बेहद ही महत्वपूर्ण माने गए हैं: जैसे तुलसी का पौधा। इसके अलावा घर में कांटेदार पौधों को लगाने से बचें।2. घर का हर कमरा रोशनी से भरा और हवादार होना चाहिए ताकि सूर्य की रोशनी के साथ सकारात्मक ऊर्जा भी घर में प्रवेश कर सके। सुबह के समय खिड़कियों और दरवाजों को खोल दें ताकि स्वच्छ हवा भी घर में प्रवेश कर सके।
4. वैसे तो पर्दों का रंग हल्का होना चाहिए, लेकिन अगर आपको गहरे रंग के पर्दे ही पसंद हैं इनका इस्तेमाल आप दक्षिण या पश्चिम में कर सकते हैं।
5. यदि कमरे में ड्रेसिंग टेबल रखना हो तो उसे उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में रख सकते हैं।6. कमरे में सोफा, टीवी और कूलर उत्तर दिशा की ओर रखें।