शादी में परेशानी के लिए घर के वास्तु दोष भी होते हैं बड़े कारण, अपनाएं ये उपाय
नमस्कार मित्रों, लोग कहते हैं कि हम वास्तु को पढ़ते रहते हैं, समझते भी हैं। हमें यह जानकर अच्छा लगता है कि अपने रहन-सहन को वास्तु अनुरूप बनाकर भी जीवन में सफलता पाई जा सकती है। पर कहीं न कहीं एक तरह का संशय भी मन में रहता है कि जीवन में यदि कोई असहजता चल रही है और किसी वास्तु सलाहकार से सलाह ली तो कहीं वो बहुत ज्यादा तोड़-फोड़ न बता दे। हमारा घर तो किराए का है, तो ऐसे में हम कोई बदलाव कैसे करा पाएंगे। या घर तो अपना है पर परिवार के लोग इस परिवर्तन के लिए तैयार नहीं होंगे।
ऐसे में फिर एक ही प्रश्न उठता है कि जीवन में जो भी समस्याएं या असहजता वास्तु वाइब्स के असंतुलन से आ रही हैं, क्या वह ऐसे ही बनी रहेंगी? रिश्तों के बारे में मैं कहना चाहूंगा कि कई बार यह देखने में आया है कि घरों के वास्तु असंतुलन से सगाई-शादी में बहुत दिक्कतें आती हैं। परिवार के लोग बहुत परेशान होते हैं। उन्हें रिश्ते के लिए कहीं कोई अच्छा घर नहीं मिलता है या स्वयं व्यक्ति के ही रिश्ते बहुत ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं, घर में और बाहर भी।
1. जब दक्षिण-पश्चिम, पश्चिम दिशा में असंतुलन हो जाता है, तब भी रिश्तों में मधुरता नहीं रहती है। यदि घर में बहुत ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब अवस्था में पड़ा रहता है, घरों के स्टोर रूम में सामान बेतरतीबी से पड़ा रहता है, तो यह ठीक नहीं है। जो भी बेकार सामान हो उसे हटा दें और जो सामान रखने लायक हो, उसे बड़ी साफ-सफाई के साथ रखें।
2. घर में भी हर जगह भगवान की बहुत ज्यादा फोटो या स्टिकर नहीं लगाने चाहिए। परिवार के जिस व्यक्ति की शादी या सगाई की बात हो रही है, उसके शयन कक्ष में दक्षिण पश्चिम में रोज क्वॉट्र्ज लगाएं। इसे समय-समय पर साफ करते रहें और गुलाब का इत्र भी इस पर लगाएं।3. नित्य किसी भी समय कुछ देर के लिए शयन कक्ष में ऑयल डिफ्यूजर का उपयोग रोज ऑयल के साथ करें। ड्राई फ्लॉवर्स भी शयन कक्ष में दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें।4. किसी लड़की के विवाह की बात हो तो रोज क्वॉट्र्ज के साथ पिओनिया के फूलों का पोस्टर भी शयन कक्ष में लगा सकते हैं। पश्चिम और उत्तर-पश्चिम के मध्य इनका शयन कक्ष न हो तो अच्छा है।5. जीवन में जिनसे भी प्रेरणा मिलती हो उनका चित्र भी लगा सकते हैं। इससे जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती रहेगी और सकारात्मक भाव भी मन में आएंगे।
अपने लिए मनचाहा जीवन साथी पाने के लिए अपनाएं ये फेंगशुई टिप्सफेंगशुई टिप्स: लव-लाइफ को एक्साइटिंग और स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए 5 आसान उपाय