Vasant Panchami 2020 Date Time and Subh Muhurat : यह त्यौहार माघ मास के शुक्लपक्ष की पंचमी को मनाया जाता है।इस बार वसंत पंचमी दिनांक 29 जनवरी 2020 बुधवार को मनाई जाएगी।शास्त्रों के अनुसार वसंत पंचमी माघ शुक्ल पक्ष पंचमी के दिन पूर्वाह्न व्यापिनी में मनाई जाती है यदि दो दिन पूर्वाह्न व्यापिनी या किसी भी दिन पूर्वाह्न व्यापिनी न हो तो वसंत पंचमी पहले ही दिन मनाई जाती है।


Vasant Panchami 2020 Date, Time and Subh Muhurat : 29 जनवरी 2020, बुधवार को पंचमी तिथि प्रातः काल 10:46 बजे के बाद भद्रा की समाप्ति के साथ ही आरंभ होकर पूरे दिन रहकर, अगले दिन अपराह्न 1:20 बजे समाप्त होगी।पूरे दिन अत्यंत शुभ शिव योग रहेगा।इसमें पूजा- पाठ के पूर्ण शुभ फल की प्राप्ति होगी। इस दिन अबूझ स्वयंसिद्ध मुहूर्त एवं शिव योग होने के कारण सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी।पूजन विधि


इस दिन नैमित्तिक कार्य करके शरीर पर तेल से मालिश करें। स्नान के बाद आभूषण धारण कर पीले वस्त्र धारण करें।इस दिन सरस्वती पूजन के लिए एक दी पूर्व नियम पूर्वक रहें फिर दूसरे दिन कलश की स्थापना करके गणेश, सूर्य, विष्णु तथा शंकर की पूजा करके बाद में देवी सरस्वती की पूजा करें, इस दिन ब्राह्मणों को पीले चावल पीले वस्त्र दान करने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है। मधु- माधव शब्द मधु से बने हैं और मधु का तात्पर्य है एक विशिष्ट रस जो जड़- चेतन को उन्मत्त करता है। जिस ऋतु से उस रास की उत्पत्ति होती है उसे वसंत ऋतु कहते हैं।भगवान विष्णु को भी पूजते हैं

इस दिन भगवान विष्णु के पूजन का महात्म्य बताया गया है तथा ज्ञान की देवी सरस्वती देवी के पूजन का विशेष विधान है।सरस्वती देवी के पश्चात शिशुओं को तिलक लगाकर अक्षर ज्ञान प्रारम्भ कराने की भी प्रथा है। इस दिन ब्राह्मणों को भोजन कराकर यथाशक्ति दान देना चाहिए।- ज्योतिषाचार्य पंडित राजीव शर्माबालाजी ज्योतिष संस्थान,बरेली

Posted By: Vandana Sharma