अपनी तन्हाईयों को मिस करते हैं वरुण धवन
'स्टूडेंटस ऑफ द ईयर' के दौर से बहुत आगे निकल कर आपके हीरो बन चुके वरुण धवन का कहना है कि उन्हें अपनी प्राइवेसी की कमी बेहद खलती है. वे अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि वो उस दौर को बहुत इंज्वॉय करते थे, लेकिन अब उनकी लाइफ में कोई प्राइवेसी नहीं रह गई है. उनके हर मूवमेंट पर लोगों की नजर रहती है. हालाकि वरुण का कहना है कि वे एक्टिंग को लेकर पैशनेट हैं और एक्टर बनने के लिए ये कीमत चुकाना उन्हें मंजूर है.
वरुण जल्द ही फिल्म 'बदलापुर' में नजर आयेंगे. इस फिल्म में उनके आपोजिट यामी गौतम हैं. फिल्म में गानों और ट्रेलर के रिलीज होने के बाद वरुण के लुक को भी काफी अप्रीशिएट किया जा रहा है. वरुण को लगता है कि उनके अंदर अपने काम को लेकर एक तरह का जूनून है और वे अपनी एक्टिंग को लेकर बेहद सीरीयस रहते हैं.
फिल्म 'बदलापुर' को लेकर वरुण का कहना है कि फिल्मा में उनका करेक्टर काफी कांप्लीकेटेड है और इसे प्ले करना काफी टफ था. इस रोल को के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. उन्होंने यह भी कहा कि इस करेक्टर को समझने में फिल्म के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने उनकी बहुत हेल्प की. अपने रोल को लेकर बेहद एक्साइटेड वरुण ने बताया कि इसमें वे एक 40 साल के मेच्योर मैन का इंटेंस करेक्टर निभा रहे हैं. 'बदलापुर' में नवाजुद्दीन सिद्दाकी निगेटिव रोल में नजर आयेंगे. नवाजुद्दीन ने भी वरुण की इस फिल्म में एक्टिंग और एनर्जी की तारीफ की है. फिल्म में यामी गौतम और हुमा कुरैशी भी इंर्पोटेंट रोल प्लेट कर रही हैं. 'बदलापुर' 20 फरवरी को रिलीज हो रही है.