Coronavirus Covid 19 impact : इन दिनों कोरोना वायरस के चलते कई सेलेब्स ने सरकार की मदद करने की ठानी है। ऐसे में वरुण धवन भी अब सामने आ गए हैं। एक्ट्र ने पीएम केयर फंड में 30 लाख रुपये दिए हैं। वहीं इस महामारी से लड़ने के लिए वरुण ने महाराष्ट्र सरकार को भी 25 लाख रुपये दान दिए हैं।

कानपुर। Coronavirus Covid 19 impact : इन दिनों कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार जो उचित कदम उठा सकती है, उठा रही है। ऐसे में कई सेलेब्स और आम आदमी भी सरकार की मदद करने से पीछे नहीं हैं। दरअसल लोग पीएम केयर फंड में अपनी- अपनी क्षमता अनुसार फंड दान कर रहे हैं। इसमें अब एक और नाम जुड़ गया है और वो है वरुण धवन। वरुण धवन ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है।

I pledge to contribute 30 lakhs to the PM CARE fund. We will over come this. Desh hai toh hum hain. https://t.co/E87IU22NaF

— Varun Dhawan (@Varun_dvn) March 28, 2020वरुण ने ट्वीट कर दी जानकारी

वरुण ने ट्वीट कर पीएम केयर फंड में 30 लाख रुपये दान देने का ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मैं पीएम केयर फंड में 30 लाख रुपये दान देने की प्रतिज्ञा लेता हूं। हम इस महामारी से जल्द उभरेंगे। देश है तो हम हैं।' इसी के साथ एक्टर ने महाराष्ट्र के सीएम रिलीफ फंड में भी 25 लाख रुपये दान देने का प्रण लिया है। और ट्वीट कर लिखा, 'हम आपके साथ हैं सर।'

I pledge to contribute 25 lakhs to the Maharashtra CM&यs relief fund @OfficeofUT @AUThackeray @CMOMaharashtra. We are with you sir 🙏

— Varun Dhawan (@Varun_dvn) March 28, 2020कमल हासन ने भी अपने घर को अस्पताल बनाने का ऑफर दिया

कमल हासन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने डाॅक्टरों की मदद से अपनी बिल्डिंग जिसमें कभी वो रहा करते थे, उसे कोरोना वायरस के मरीजों के लिए अस्थाई अस्पताल बनाने का ऑफर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार अगर अनुमति दे तो इसे अस्पताल बनाने की तैयारी शुरु की जाए। बता दें कि कमल हासन का परिवार इस वक्त सेल्फ आइसोलेट है। उनके परिवार का एक- एक सदस्य अलग- अलग घर में रह रहा है।

Posted By: Vandana Sharma