इस शुक्रवार को एक्टर वरुण धवन की फिल्म 'अक्टूबर' रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रंग नहीं जमा पाई है जबकि फिल्म से अच्छे ओपनिंग कलेक्शन की काफी उम्मीद की जा रही थी। इस बात का खुलासा खुद ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिये किया। आइए जानें शुक्रवार और शनिवार को फिल्म का कितना कलेक्शन रहा।

अक्टूबर की दो दिन की कमाई का आंकडा़
शुक्रवार को रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म 'अक्टूबर' की कहानी वैसे तो लोगों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन पहले दिन से ज्यादा कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक शनिवार को फिल्म की कमाई की दर 48.21 प्रतिशत रहा यानी की रिलीज के दूसरे दिन जबकि पहले दिन दिन ये काफी कम था। रिलीज का दूसरा दिन फिल्म के लिए सक्सेजफुल रहा पहले दिन की अपेक्षा। फिल्म का कुल बजट 35 से 40 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। कुल मिला कर फिल्म की ओपनिंग सिनेमाघरों में ठंडी रही। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म अक्टूबर की शुक्रवार को सिर्फ 5.04 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी जबकि शनिवार को फिल्म ने 7.47 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। यानी की फिल्म ने दो दिन में अब तक टोटल कमाई 12.51 करोड़ रुपये कर ली है।

#October shows a SUPER 48.21% GROWTH on Sat... Metros/plexes are clearly contributing heavily to the revenue... Should continue the upward trend on Sun... Fri 5.04 cr, Sat 7.47 cr. Total: ₹ 12.51 cr. India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) 15 April 2018

फिल्म में दिखा वरुण का नया रूप
अब तक हर फिल्म में ही वरुण धवन एक चुलबुले किरदार में दिखे हैं जबकि इस फिल्म में उन्होंने एकदम अलग ही भूमिका निभाई है। फिल्म में वरुण होटल मैनेजमेंट करते दिखाये गए हैं। इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस बनीता संधू भी होटल मैनेजमेंट करते ही नजर आई हैं। फिल्म में दोनों की लव स्टोरी और कैमेस्ट्री दिखाने की कोशिश की गई है। अपनी फिल्म को शानदार ढंग से शूट करने के लिए वरुण धवन ने फिल्म को लगातार 30 दिनों यानी की एक महीने तक बिना किसी ब्रेक के शूट किया था।

Movie Review : वरुण धवन की 'अक्टूबर' हमारी जिंदगी से जुडी़ संवेदशील लव स्टोरी

अनुष्का शर्मा के सिर पर पल्लू, वरुण धवन के गले में इंची टेप माजरा क्या है, देखें तस्वीरें

 

Posted By: Vandana Sharma