Varanasi Panchayat Election Results 2021 Live: भाजपा के गढ़ में सपा ने किया बड़ी जीत का दावा, कांग्रेस ने भी पांच सीटों पर की जीत मिलने की दावेदारी
Varanasi Panchayat Chunav Result 2021 result Live Update- sec.up.nic.in: वाराणसी में पंचायत चुनाव परिणाम देर से आना शुरु, रेखा देवी जीतीं 3 वोट से
बता दें कि वाराणसी के सेवापुरी ब्लाक के लेडुवाई में आनंद कुमार गुप्ता को जीत हासिल हुई है। वहीं सेवापुरी जिला पंचायत सदस्य सेक्टर नंबर 4 से नीतिकेश सिंह रिक्की 350 वोटों से आगे है, जबकि हर्षवर्धन सिंह सेक्टर नम्बर एक से 450 वोटों से आगे चल रहे हैं। पिंडरा ब्लाक के कर्मी गांव में रेखा देवी ने प्रधान पद का चुनाव महज तीन वोट से जीत लिया। उन्हें 471 तो निकटतम प्रतिद्वंद्वी अर्चना कश्यप को 468 वोट हासिल हुए। बता दें कि वाराणसी में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव परिणामों के लिए अभी कुछ इंतजार करना होगा।
जिला पंचायत सदस्य के 15 विजेताओं की सूची जारी, पूरे रिजल्ट के लिए मंगलवार शाम तक करना पड़ सकता है इंतजार
पंचायत चुनाव की मतगणना का शेष काम मंगलवार सुबह भी जारी रहा। सोमवार देर रात तक जिला पंचायत सदस्य की 40 सीटों पर विजयी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की जा सकी। चुनाव आयोग की ओर से मंगलवार दोपहर तक स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद जताई गई लेकिन संगठन स्तर पर खुशी व बधाई का दौर शुरू हो गया है। इस बीच भाजपा के गढ़ वाराणसी में सपा ने बड़ी जीत का दावा किया। साथ ही देर शाम 15 विजयी प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी। साथ ही पार्टी के प्रति श्रद्धा रखने वाले चार सदस्यों के नाम भी जारी कर दिए। कांग्रेस ने भी पांच सीटों पर जीत मिलने की दावेदारी की जबकि भाजपा अपने पूर्व के बयान पर कायम है। पदाधिकारियों ने 20 से अधिक सीटों पर जीत मिलने का विश्वास जताया। हालांकि, किस पार्टी के खाते में कितनी सीटें आ रही हैं, इसकी पूरी जानकारी मिलने में थोड़ा वक्त और लगेगा।
जिला पंचायत वार्ड - उम्मीदवार -प्राप्त वैध मत -- आरक्षण
1 - चोलापुर प्रथम - राधिका -12761 -- महिला
2 - चोलापुर द्वितीय - अजनी नन्दन -5178-- अनारक्षित
3 - चोलापुर तृतीय - बबिता सोनकर -4303- अनुसूचित जाति महिला
4. चोलापुर चतुर्थ - राजेश -5349 - अनारक्षित
5- चोलापुर पंचम - सरोज -6274 -अनुसूचित जाति महिला
6- बड़ागाव प्रथम - अर्चना - 5031 - अन्य पिछड़ा वर्ग
7- बड़ागांव तृतीय- सुनील कुमार वर्मा -8747 '' अनारक्षित
8- बड़ागांव चतुर्थ - शैलेंद्र कुमार यादव- 3750'' अनारक्षित
9- आराजीलाइन्स द्वितीय - रेनू -10706 - पिछड़ा वर्ग
10 आराजीलाइन तृतीय - जितेंद्र सिंह - 5756 अनारक्षित
11- आराजीलाइन्स चतुर्थ - सुनिल कुमार सिंह -8799- अनारक्षित
12 - आराजीलाइन्स पंचम - ललित -7635-- पिछड़ा वर्ग
13 - आराजीलाइन्स षष्टम - दर्शन यादव -6312-- पिछड़ा वर्ग
14- काशी विद्यापीठ चतुर्थ-- चंद्रा यादव-6187 - अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
15- हरहुआ तृतीय - पुष्पाजली -6708-- पिछड़ा वर्ग
जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा, ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य के तौर हमारी बड़ी जीत हुई है। गांव-गांव में पीएम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजनाओं ने किसानों व मजदूरों को लाभ पहुंचाया है जिसका परिणाम रहा कि गांव की सरकार में भाजपा का दबदबा बढ़ रहा है। जिला मीडिया प्रभारी श्रीनिकेतन मिश्र की ओर से दी गई अधिकृत जानकारी के अनुसार चोलापुर ब्लाक में भाजपा की स्थिति सर्वाधिक बेहतर मानी जा रही है, जबकि सबसे खराब स्थिति पिंडरा व बड़ागांव ब्लाक में नजर आ रही है।
जिले में सीट व प्रत्याशियों की संख्या
पद -- -- -- -- -- -- -सीट -- -- -- -- -- -- -- - प्रत्याशी
ग्राम प्रधान -- -- -- -- 692 -- -- -- -- -- -- -- - 4321
जिंप सदस्य -- -- -- -040 -- -- -- -- -- -- -- - 0554
बीडीसी -- -- -- -- -986 -- -- -- -- -- -- -- - 4530
- 21 बीडीसी प्रत्याशी निर्विराेध निर्वाचित
- ग्राम पंचायत सदस्य पद को 1327 प्रत्याशी
- 4751 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए कोरोना काल में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना के साथ ही प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा। जिले के आठों ब्लॉक के मतगणना स्थल पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने की चुनौती है। प्रत्याशी व उनके एजेंट मतगणना स्थल पर सुबह 5 बजे से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। एंट्री गेट के पास मेडिकल टीम से जांच कराने के लिए कतारें देखी गईं। जांच के बाद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें अंदर प्रवेश दिया। Bank Holidays May 2021: मई में लॉकडाउन नहीं बल्कि इन कारणों से 12 दिन बैंक रहेंगे बंद
कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने की चुनौती
वाराणसी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान प्रशासन के सामने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाने की चुनौती होगी। बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के दौरान होने जा रही मतगणना के लिए राज्य चुनाव आयोग ने गाइडलाइन पहले ही जारी कर दी है। मतगणना के दौरान बाहर किसी भी दशा में भीड़ नहीं हो, यदि भीड़ दिखाई पड़ेगी तो सुरक्षा कर्मी उन्हें हटाएंगे। मतगणना स्थल हाल में उपयुक्त वेंटीलेशन, खिड़कियां और एक्जास्ट पंखों की व्यवस्था रहेगी। प्रवेश करने के दौरान सभी लोगों को साबुन से हाथ धोने के साथ सैनिटाइज करना होगा। जीतने के बाद कोई भी प्रत्याशी और उनके समर्थक जुलूस नहीं निकालेंगे। यदि प्रत्याशी और उनके समर्थक जुलूस निकालते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्ती से कार्रवाई होगी।