Varanasi news: चंदौली में अपहरण कर्ताओं ने फर्नीचर व्यवसायी को बंधक बनाकर ले गए सेवा केंद्र, पैसा ट्रांसफर होने के बाद छोड़ा
वाराणसी (ब्यूरो)। चंदौली के नौगढ़ तहसील के लौवारी मोड़ के पास सोनभद्र के फर्नीचर व्यवसायी से 50000 की लूट कर लिया और जानकारी मिलने पर पुलिस सीसीटीवी कैमरे की जांच कर आरोपियतों की तलाश में जुटी है. अभी तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी. सोनभद्र का फर्नीचर व्यवसायी सुनील कुमार मौर्य फर्नीचर का सामान सप्लाई करता था. बीते मंगलवार की शाम वह फर्नीचर का आर्डर लेने के लिए चकिया जा रहा था कि इसी दौरान लौवारी मोड़ के पास अपहरणकर्ताओं ने उसे बंदी बना लिया. धमकाते हुए तमंचे के बल पर उसे पैसे की मांग करने लगे.
हथियार बंद लोगों के देख व्यवसायी सकते में आ गया और वह पैसे आनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से देने की कहने लगा तो अपहरणकर्ताओं ने पीट दिया. जब व्यवसायी पैसे देने के लिए मान गया तो उससे 50000 का डिमांड कर दिया. व्यवसायी ने कहा कि हमारे पास नगद पैसे नहीं है हम गूगल व फोन पे के माध्यम से पेमेंट कर देंगे.
व्यवसायी को नौगढ़ कस्बे के एक सेवा केंद्र पर अपने मुंह पर गमछा बांधकर पैसे का ट्रांजेक्शन करा लिया और चलते बने. जब पैसा अपहरणकर्ताओं के पास पहुंच गया तो आरोपितों ने व्यवसायी को छोड़ दिया. इसके बाद व्यवसायी सुनील कुमार ने नौगढ़ थाने में जाकर अपरहणकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई और कहा कि हमारे साथ फिरौती की घटना को अंजाम दिया गया है. फिरौती की घटना को सुनते हुए ही नौगढ़ पुलिस हरकत में आ गई और आरोपितों की तलाश में जुट गई.
घटनास्थल का किया मुआयना बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा व क्राइम ब्रांच की टीम भी घटना स्थल पर पहुंचकर मुआयना किया. सीसीटीवी कैमरे के आधार पर एक आरोपित को नौगढ़ पुलिस पकड़कर नौगढ़ थाने ले आई और पूछताछ कर रही है. सीसीटीवी कैमरे के फोटो से अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही है. लेकिन 24 घंटे के बाद भी पुलिस आरोपितों की तलाश नहीं कर पाई है. घटना से क्षेत्र में दहशत का भी माहौल हो गया है. थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर ङ्क्षसह ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे का फोटो व वीडियो निकालकर आरोपितों की तलाश व धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है. चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. ----------------------- पहली भी हो चुकी है इस तरह की घटनापीडि़त व्यवसायी सुनील कुमार मौर्य ने बताया कि हमारे साथ अपहरणकर्ताओं ने काफी मारपीट किया है. इस तरह की घटना नौगढ़ क्षेत्र में पहले भी हो चुकी है. बिरहा गायक रामजन्म जांबाज, समाजसेवी सत्यनारायण यादव के साथ भी पिछले वर्ष के सितंबर महीने में लूट का प्रयास किया गया था. राजफाश थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने किया था. लेकिन फिर से लुटेरे चौकन्ने हो गए थे. पांच लूटेरों की गिरफ्तारी भी की गई थी.