ओमान से दूसरी उड़ान रविवार को 132 फंसे हुए भारतीय नागरिकों के साथ बिहार के गया पहुंची। इसके बाद उन्हें स्पेशल स्क्रीनिंग से गुजरना पड़ा फिर वो हवाई अड्डे से बाहर निकल सके।

बिहार (एएनआई)। ओमान के मस्कट से दूसरी उड़ान रविवार को दिल्ली होते हुए 132 फंसे हुए भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली के रास्ते बिहार के गया पहुंची। गया के जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने एएनआई को बताया कि बिहार और झारखंड से उड़ान भरने वाले यात्रियों को कल रात दिल्ली से लाया गया था। उन्हें कोरोना वायरस की प्रोटोकॉल के तहत एक मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद हवाई अड्डे से बाहर निकलने की अनुमति दी गई थी।

177 यात्रियों को कोचीन हवाई अड्डे पर उतारा गया

सिंह ने कहा, 'झारखंड से 16 लोग वापस आ गए हैं और हम उन्हें रांची भेज देंगे। बाकी सभी को बोधगया में 14 के क्वाॅरंटी के लिए भेजा जाएगा और हर अल्टरनेट दिन में एक जांच से गुजरना होगा।' उन्होंने कहा कि बोधगया में कई होटलों में लोगों को क्वाॅरंटीन में रखने का काम किया जा रहा है। हालांकि क्वाॅरंटीन में रहने वाले प्रवासियों को अपना खर्च खुद ही उठाना पड़ेगा। दूसरे चरण के वंदे भारत मिशन के तहत ओमान की मस्कट से पहली उड़ान 177 यात्रियों के साथ शनिवार को कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। ओमान में भारतीय दूतावास ने ट्विटर पर कहा कि ओमान से वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण का पहला लेवल सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। 16 मई से शुरू हुए ऑपरेशन के दूसरे चरण में ओमान से लगभग 1000 फंसे हुए भारतीय नागरिकों के पहुंचने की उम्मीद है।

Posted By: Vandana Sharma